दिल्ली में छाए बादल
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
दिल्ली में गुरुवार को मौसम ने एक बार फिर करवट ली। दोपहर बाद कुछ इलाकों में बारिश हुई। दोपहर 2:30 बजे से 5:30 बजे के बाद बारिश रिकॉर्ड की गई। पालम में 1.4 मिमी, नरेला में 27.5, मुंगेशपुर में 000.5, नजफगढ़ में 027.5, स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में 010.5 मिमी बारिश दर्ज की गई। इससे शाम के समय मौसम सुहावना हो गया। वहीं, अधिकतम तापमान 37.7 डिग्री व न्यूनतम तापमान 27.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।