हाफिजगंज में तेज हवा के साथ हुई बारिश
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बरेली में सोमवार की सुबह मौसम का मिजाज बदल गया। शहर में बूंदाबांदी हुई तो ग्रामीण क्षेत्रों में तेज बारिश हुई। हाफिजगंज और नवाबगंज क्षेत्र में तेज हवा के साथ बारिश हुई। सेंथल में बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हुई। मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को भी ऐसा ही मौसम रह सकता है। बेमौसम बारिश से किसानों की चिंता बढ़ गई है, क्योंकि इस समय धान की कटाई हो रही है।
मौसम विभाग ने शहर में प्रवेश कर रहे पश्चिमी विक्षोभ से सोमवार और मंगलवार को बादल मंडराने, हल्की बारिश और फिर नमी बढ़ने से हवा में ठंड घुलने का पूर्वानुमान जारी किया था। सोमवार सुबह आसमान में बादल छा गए। शहर के कई इलाकों में बूंदाबांदी हुई। नवाबगंज, हाफिजगंज और सेंथल में तेज हवा के साथ बारिश और ओलावृष्टि हुई है। इससे मौसम सर्द हो गया है।
ये भी पढ़ें- Ramleela: दानिश बनते हैं श्रीराम… दशरथ रईस खान, यहां रामलीला में मुस्लिम कलाकार निभाते हैं अहम किरदार