मुरादाबाद में बारिश के दौरान सड़कों पर भरा पानी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मुरादाबाद में रविवार को हुई बारिश पिछले 14 वर्ष में सबसे ज्यादा है। रविवार सुबह करीब चार बजे से शाम छह बजे तक 14 घंटे में 162.2 मिलीमीटर बारिश हुई है। इससे पहले वर्ष 2009 में सितंबर माह में एक दिन में 122 मिमी बारिश हुई थी। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि एक दिन में इस सीजन की यह सर्वाधिक बारिश भी है। सोमवार को बादल छाने व हल्की बारिश के आसार हैं। रविवार सुबह लोगों के जागने से पहले बारिश का दौर शुरू हुआ।