वाराणसी का मौसम
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
दो-तीन दिन से हो रही बारिश के बाद सोमवार को दिन में तीखी धूप होने और हवा न चलने से लोग गर्मी से बेहाल हो गए। पिछले 24 घंटे में न्यूनतम तापमान में 3.3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार इस सप्ताह भी रुक रुककर बारिश होने के आसार हैं।
यह भी पढ़ें- PHOTOS: सावन के दूसरे सोमवार पर शिवमय हुई काशी, मिर्जापुर से गाजीपुर तक उमड़ा आस्था का सैलाब
मौसम विभाग के अनुसार तीन दिन में 94 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई। सोमवार को अधिकतम तापमान 34.8 और न्यूनतम 28.0 डिग्री सेल्सियस रहा। बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक प्रो. मनोज श्रीवास्तव ने बताया कि मानसून की सक्रियता अभी बनी रहेगी। इस सप्ताह भी अच्छी बारिश होने की उम्मीद है।