वाराणसी में शनिवार देर शाम झमाझम बरसात
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
वाराणसी समेत आसपास के जिलों में बारिश की बूंदों के साथ बही ठंडी बयार से मौसम सुहाना हो गया है। शनिवार के बाद आज भी आज भी झमाझम बारिश के आसार हैं। सुबह से उमड़ते-घुमड़ते बादल रंग दिखा रहे हैं। सूरज के साथ लुकाछिपी का खेल जारी है। तापमान भी 26 डिग्री सेल्सियस से कम है। वाराणसी में शनिवार को 10 मिलीमीटर बारिश से जहां लोगों व किसानों को राहत मिली।
अगस्त महीने के शुरुआत से ही रुकरुक कर बारिश होने से किसानों के चेहरे खिल उठे हैं। शनिवार की बारिश से भी खेत लबालब हो गए हैं। इससे धान की फसल को फायदा होगा। वहीं बारिश से तापमान में भी उतार-चढ़ाव बना हुआ है। इधर, तीन दिन से अधिकतम तापमान में कमी दर्ज की जा रही है।
बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक प्रो. मनोज श्रीवास्तव के अनुसार मानसून की सक्रियता अब बढ़ गई है। इस कारण शनिवार को अच्छी बारिश हुई। अगले दो-तीन दिन तक इसी तरह का मौसम बने रहने के आसार हैं।
ये भी पढ़ें: दो सितंबर तक दाखिल करें ज्ञानवापी की सर्वे रिपोर्ट, जिला अदालत का एएसआई को आदेश