जम्मू श्रीनगर हाईवे पर लगी वाहनों की कतार
– फोटो : ANI
विस्तार
जम्मू कश्मीर के डोडा जिले में रविवार को एक बस के भूस्खलन की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि गंदोह में गोंडोह गवाड़ी रोड पर यह हादसा हुआ। इसमें घटना में एक यात्री जख्मी हुआ है। मरने वालों की पहचान नीली भालेसा निवासी मुदासेर हुसैन और धारूट खारा निवासी अमीर सुहैल के रूप में हुई है। बारिश और बाढ़ जैसी स्थिति के कारण जिले में भद्रवाह, थाथरी और गंदोह सहित संपर्क सड़कें बंद होने से जनजीवन प्रभावित हुआ है।