Weekly Horoscope (26 June- 2 July): यह सप्ताह सभी के लिए कैसा रहेगा ? पढ़ें 12 राशियों का साप्ताहिक राशिफल

Weekly Horoscope (26 June- 2 July): यह सप्ताह सभी के लिए कैसा रहेगा ? पढ़ें 12 राशियों का साप्ताहिक राशिफल


मेष राशि

मेष राशि के जातकों को इस सप्ताह सोचे हुए कार्यों को पूरा करने और अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए थोड़ा अधिक प्रयास और परिश्रम करना पड़ सकता है। सप्ताह की शुरुआत में आपको करियर-कारोबार को लेकर कुछेक परेशानी झेलनी पड़ सकती है। इस दौरान इष्ट-मित्रों और सहयोगियों से अपेक्षित सहयोग और समर्थन न मिल पाने के कारण आपके भीतर थोड़ा निराशा का भाव जाग सकता है। हालांकि यह स्थिति अधिक समय तक नहीं रहेगी और आपको सप्ताह के उत्तरार्ध में सकारात्मक परिणाम प्राप्त होने लगेंगे। यदि आप व्यवसाय से जुड़े हैं तो आपको इस सप्ताह धन के लेन-देन और व्यवसाय से जुड़ी डील करते समय सावधानी बरतने की आवश्यकता रहेगी। किसी पर आंख मूंदकर विश्वास न करें और कागज संबंधी काम कार्य पूरे करके रखें। यदि आप रोजगार की तलाश में हैं तो आपको सप्ताह के उत्तरार्ध में इस संबंध में कोई अच्छी खबर प्राप्त हो सकती है। वहीं नौकरीपेशा लोगों की कार्यक्षेत्र से जुड़ी मुश्किलें दूर होंगी। सीनियर अपके परिश्रम और प्रयास की तारीफ करेंगे। सत्ता-सरकार से जुड़े किसी व्यक्ति के जरिये  उद्योग-धंधे में लाभ प्राप्त होगा। प्रेम संबंध की दृष्टि से यह सप्ताह आपके लिए अनुकूल है। लव पार्टनर के साथ अच्छा तालमेल बना रहेगा। वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहेगा। घर-परिवार के साथ सुखद पल बिताने के अवसर प्राप्त होंगे। खान-पान और अपनी सेहत का ख्याल रखें। 

उपाय: दक्षिणमुखी हनुमान जी के मंदिर में जाकर सिंदूर का चोला चढ़ाएं और प्रतिदिन हनुमान चालीसा का सात बार पाठ करें।  

वृषभ राशि

वृषभ राशि के जातकों को इस सप्ताह तमाम तरह की परेशानियों से बचने के लिए अपने धन और समय का प्रबंधन करके चलना होगा। सप्ताह की शुरुआत में अचानक से बड़े खर्च आ सकते हैं। जिसके चलते आपकी आर्थिक स्थिति थोड़ी बिगड़ सकती है। इस दौरान घर की मरम्मत या सुख-सुविधा से जुड़ी चीजों को क्रय करने में जेब से अधिक धन खर्च हो सकता है। संतान से जुड़ी किसी समस्या को लेकर भी मन चिंतित रहेगा। कामकाजी महिलाओं को कार्यक्षेत्र और घर के बीच तालमेल बनाने में मुश्किलें आ सकती हैं। वृषभ राशि के जातकों को सप्ताह के मध्य में किसी भी तरह के वाद-विवाद से बचना चाहिए। यदि आपका किसी के साथ भूमि-भवन का विवाद चल रहा है तो आपको उसे बजाय कोर्ट-कचहरी ले जाने के सुलह-समझौते से दूर करने का प्रयास करना चाहिए। इस दौरान वाहन सावधानी से चलाएं और सफर करते समय अपने सामान और सेहत का खूब ख्याल रखें। सप्ताह उत्तरार्ध में पढ़ने-लिखने वालोंं छात्र का मन पढ़ाई से उचटेगा। हालांकि मनचाही सफलता को पाने के लिए उन्हें अधिक परिश्रम की आवश्यकता रहेगी। यदि आप किसी के सामने अपने प्रेम का इजहार करने की सोच रहे हैं तो आपको अनुकूल समय का इंतजार करना चाहिए, वहीं पहले से चले आ रहे प्रेम संबंध में किसी बात को लेकर गलतफहमी पैदा हो सकती है। जीवनसाथी की सेहत को लेकर मन चिंतित रहेगा। 

उपाय: प्रतिदिन सच्चे मन से शक्ति की साधना और श्री सूक्त का पाठ करें। शुक्रवार के दिन किसी कन्या को सफेद मिठाई खिलाकर उसका आशीर्वाद प्राप्त करें। 

मिथुन राशि

मिथुन राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह जीवन में सफलता के लिए नए द्वार खोलने वाला साबित होगा। यदि आप लंबे समय से नौकरी की तलाश में भटक रहे थे तो इस सप्ताह आपकी यह मनोकामना पूरी हो सकती है। वहीं पहले से नौकरीपेशा लोगों की पदोन्नति के योग बनेंगे। व्यवसाय से जुड़े लोगों को मनचाहा लाभ होगा। कारोबार के विस्तार की योजनाएं साकार रूप लेती नजर आएंगी। यदि आप विदेश से जुड़े कारोबार करते हैं तो आपको इस सप्ताह विशेष लाभ की प्राप्ति संभव है। इस सप्ताह करियर-कारोबार से जुड़ी यात्राएं शुभ साबित होंगी। मार्केट में आपकी साख बढ़ेगी। युवाओं का अधिकंश समय मौज-मस्ती करते हुए बीतेगा। सप्ताह के मध्य में अचानक से पिकनिक-पार्टी के योग बनेंगे। इस दौरान भूमि-भवन के क्रय-विक्रय का सपना पूरा होगा। पैतृक संपत्ति से जुड़े विवाद दूर होंगे। परीक्षा-प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे छात्रों को कोई शुभ सूचना प्राप्त हो सकती है। इस सप्ताह विपरीत लिंग के प्रति आकर्षण बढ़ेगा। किसी के साथ हाल-फिलहाल में हुई मित्रता प्रेम संबंध में बदल सकती है। वहीं पहले से चले आ रहे प्रेम संबंध प्रगाढ़ होंगे। यदि आप किसी बात को लेकर आपके रिलेशन लव पार्टनर के साथ खराब हो गए तो गलतफहमियां दूर होंगी और आपकी लव लाइफ एक बार फिर पटरी पर आ जाएगी। वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहेगा। जीवनसाथी से जुड़ी कोई उपलब्धि आपके मान-सम्मान का कारण बनेगी। परिवार से जुड़ा कोई बड़ा निर्णय लेते समय माता-पिता का पूरा सहयोग प्राप्त होगा। 

उपाय: प्रतिदिन गणपति की पूजा में दूर्वा चढ़ाकर गणेश चालीसा का पाठ करें। 

कर्क राशि

कर्क राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह यह सप्ताह गुडलक लिए हुए है। इस सप्ताह आपको करियर-कारोबार में अप्रत्याशित सफलता और लाभ प्राप्त हो सकता है। कर्क राशि के जातकों को अपने सीनियर की निकटता का पूरा लाभ प्राप्त होगा। कार्यक्षेत्र में आपको कोई बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है। इस सप्ताह पैतृक संपत्ति में आ रही बाधाएं दूर होंगी। भूमि-भवन के क्रय-विक्रय से लाभ होगा। कामकाजी महिलाओं का कार्यक्षेत्र और घर-परिवार में मान-सम्मान बढ़ेगा। सप्ताह के मध्य में सत्ता-सरकार से जुड़े लोगों की पदोन्नति हो सकती है। उन्हें कार्य विशेष के लिए पुरस्कृत भी किया जा सकता है। राजनीति से जुड़े लोगों का आम जनता और पार्टी के भीतर विश्वास बढ़ेगा। सप्ताह के मध्य आपको किसी प्रिय व्यक्ति से कोई उपहार प्राप्त हो सकता है। यदि आप विदेश से जुड़े काम करते हैं तो आपको विशेष लाभ प्राप्त होगा। इस दौरान आपको कोई बड़ा कांट्रैक्ट हासिल हो सकता है। सप्ताह के उत्तरार्ध में महिलाओं का मन धार्मिक कार्यों में अधिक लगेगा। इस दौरान तीर्थ यात्रा के भी योग बनेंगे। प्रेम संबंध की दृष्टि से समय शुभ है। इस सप्ताह आपके संबंध लव पार्टनर के साथ मजबूत होंगे और निकटता बढ़ेगी। वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहेगा। ससुराल पक्ष की तरह से सहयोग मिलेगा। सेहत से संबंधित छोटी-मोटी दिक्कतों को इग्नोर करने की भी बिल्कुल भूल न करें अन्यथा शारीरिक और मानसिक कष्ट झेलने पड़ सकते हैं। 

उपाय: प्रतिदिन शिवलिंग पर दूध चढ़ाएं और शिव महिम्न स्तोत्र का पाठ करें। 

सिंह राशि

सिंह राशि के जातकों को इस सप्ताह लंबे समय से चली आ रही समस्याओं से छुटकारा मिल सकता है। इस सप्ताह आप पर कार्यक्षेत्र में सीनियर और निजी जीवन में इष्ट-मित्र पूरी तरह से मेहरबान नजर आएंगे। व्यवसाय से जुड़े लोगों को पूर्व में किए गये धन निवेश से खासा लाभ होगा। कारोबार का विस्तार होगा और बाजार में साख बढ़ेगी। जो लोग राजनीति से जुड़े हैं, उनकी लोगों के बीच प्रसिद्धि बढ़ेगी। कमीशन, कांट्रैक्ट और विदेश से जुड़े काम करने वालों के लिए समय शुभ है। सप्ताह के मध्य में उन्हें कोई बड़ा कांट्रैक्ट हाथ लग सकता है। विदेश जाने का सपना साकार हो सकता है। इस संबंध में आ रही सभी अड़चनें दूर होंगी। भूमि-भवन से जुड़े सौदे में भी आपको खासा लाभ प्राप्त हो सकता है। सप्ताह के मध्य में ही किसी प्रिय व्यक्ति से मुलाकात संभव है। इस दौरान अचानक से प्रियजनों के साथ पिकनिक-पार्टी के प्रोग्राम बनेंगे। युवाओं का यह समय मौज-मस्ती करते हुए बीतेगा। सप्ताह के उत्तरार्ध में आपको वाहन या अन्य कोई सुख-सुविधा से जुड़ी चीज खरीदने का सपना पूरा हो सकता है। इस दौरान किसी प्रिय व्यक्ति से जुड़ा शुभ समाचार भी प्राप्त हो सकता है। प्रेम-प्रसंग की दृष्टि से समय पूरी तरह से अनुकूल है। लव पार्टनर के साथ आपके रिलेशन मजबूत होंगे। घर-परिवार संग हंसी-खुशी समय बिताने के अवसर प्राप्त होंगे। 

उपाय: प्रतिदिन भगवान श्री लक्ष्मीनारायण की साधना करें और माथे पर पीले चंदन का तिलक लगाएं। 



Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *