सिंह राशि के जातक इस सप्ताह अपने कामकाज और सगे-संबंधियों के व्यवहार को लेकर थोड़ा असंतुष्ट रह सकते हैं। हालांकि स्थिति इतनी भी ज्यादा खराब नहीं रहेगी जितनी की आप उसे सोचने या समझने की कोशिश करेंगे। यदि आप इस सप्ताह संवाद का सहारा लेते हुए अपने काम को समय से पूरा करने का प्रयास करेंगे तो आपको बेवजह का तनाव नहीं लेना पड़ेगा। घर और बाहर आपको सभी को मिलाजुला कर अपना काम निकालने की आवश्यकता रहेगी।परीक्षा-प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे को मनचाहे फल को पाने के लिए अधिक परिश्रम करना होगा। सप्ताह के मध्य में आप अपने व्यवसाय को विस्तार देने की योजना पर काम कर सकते हैं, लेकिन ऐसा करते समय आपको अपने शुभचिंतकों की राय जरूर लेनी चाहिए। यदि आप पार्टनरशिप में कोई व्यवसाय चला रहे हैं तो आपको साझेदार के साथ किसी भी प्रकार का विवाद करने से बचना चाहिए, अन्यथा बात बिगड़ने पर आपको खासा नुकसान झेलना पड़ सकता है। सप्ताह के पूर्वार्ध के मुकाबले उत्तरार्ध आपके लिए राहत भरा रहने वाला है। इस दौरान जीवन से जुड़ी तमाम तरह की समस्याओं का समाधान निकलता हुआ नजर आएगा। आपका लव पार्टनर आपको तमाम तरह की परेशानियों से उबारने में मददगार साबित होगा। दांपत्य जीवन सुखमय बना रहेगा।
उपाय: प्रतिदिन सूर्यदेव की उपासना और आदित्य हृदय स्तोत्र का तीन बार पाठ करें।
Raksha Bandhan 2023 Date: कब है रक्षाबंधन 30 या 31 अगस्त को? क्यों है भ्रम की स्थिति, जानिए 10 कारण