Weekly Horoscope (7-13 August): आने वाला सप्ताह सभी के लिए कैसा रहेगा, पढ़ें 12 राशियों का साप्ताहिक राशिफल

Weekly Horoscope (7-13 August): आने वाला सप्ताह सभी के लिए कैसा रहेगा, पढ़ें 12 राशियों का साप्ताहिक राशिफल


मेष 

मेष राशि के लिए अगस्त महीने का यह सप्ताह मिलाजुला रहने वाला है। इस सप्ताह आपको अपने कामकाज के साथ सेहत और संबंध पर बहुत ज्यादा ध्यान देने की जरूरत रहेगी। सप्ताह की शुरुआत में आपको मौसमी बीमारी के चलते शारीरिक एवं मानसिक पीड़ा हो सकती है। इस दौरान आपकी आय कम और खर्च की अधिकता बनी रहेगी, जिसके चलते आपका बजट गड़बड़ा सकता है। मेष राशि के छात्रों का मन इस सप्ताह पढ़ाई से उचट सकता है। निजी संबंधों में गलतफहमियां पनपने के कारण आपके अपने आपसे दूर छिटक सकते हैं।

यदि आप व्यवसाय से जुड़े हैं तो आपको इस सप्ताह के उत्तरार्ध में धन का लेनदेन तथा कागजी काम करते समय खूब सावधानी बरतनी होगी। इस दौरान नौकरीपेशा लोग अपने कार्यक्षेत्र में किसी के साथ न उलझें अन्यथा मान-सम्मान में हानि होने का योग है। इस दौरान अपने काम को किसी दूसरे के भरोसे छोड़ने से भी बचें अन्यथा बना-बनाया काम बिगड़ सकता है। कामकाजी महिलाओं को इस दौरान घर और कार्यक्षेत्र के बीच तालमेल बिठाने में कुछ मुश्किलें आ सकती हैं। प्रेम संबंध में सावधानी के साथ कदम बढ़ाएं और उतावलेपन में कोई ऐसी गलती न करें जिसके चलते आपको सामाजिक बदनामी झेलनी पड़े। जीवन के कठिन समय में आपका जीवनसाथी संबल बनेगा। घर में पिता की तरफ से आपको विशेष सहयोग प्राप्त होगा। 

उपाय: प्रतिदिन हनुमान जी की उपासना तथा बजरंग बाण का पाठ करें। 

August Horoscope 2023: आपके लिए अगस्त का महीना कैसा रहेगा, पढ़ें सभी 12 राशियों का मासिक राशिफल

वृषभ

वृष राशि के जातकों केा इस सप्ताह पास के फायदे में दूर का नुकसान करने से बचना चाहिए। इस सप्ताह आपको करियर या कारोबार से जुड़ा कोई भी बड़ा फैसला लेते समय अपने शुभचिंतकों की राय जरूर लेनी चाहिए, अन्यथा भावनाओं में बहकर या फिर जल्दबाजी में लिया गया आपका फैसला भविष्य में आपकी परेशानियों का बड़ा कारण बन सकता है। इस सप्ताह आपको अपने प्रियजनों की उपेक्षा करने से भी बचना चाहिए अन्यथा आपके वर्षों से बने बनाए संबंध में दरार पड़ सकती है। सप्ताह के मध्य में आपको कामकाज के सिलसिले में लंबी दूरी की यात्रा करनी पड़ सकती है। यह यात्रा आपको मध्यम फल प्रदान करने वाली रहेगी। इस दौरान आपके सुख-सुविधा से जुड़े साधनों में कमी होगी।

किसी परीक्षा-प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे छात्रों एवं खिलाडि़यों को मनचाही सफलता पाने के लिए अधिक परिश्रम और प्रयास की आवश्यकता रहेगी। सप्ताह के उत्तरार्ध में धन हानि की आशंका है। ऐसे में इस दौरान न तो किसी जोखिम भरी योजना में निवेश करें और न ही किसी ऐसे व्यक्ति को उधार दें जिसके पास पैसा फंस जाने की आंशका हो। यदि आप किसी के सामने अपने प्रेम का इजहार करने की सोच रहे हैं तो आपको इसके लिए आपको उचित समय का इंतजार करना उचित रहेगा। दांपत्य जीवन को सुखमय बनाए रखने के लिए जीवनसाथी की भावनाओं और जरूरतों का ध्यान रखें। 

उपाय: प्रतिदिन पारद शिवलिंग की पूजा एवं लिंगाष्टकं का पाठ करें। 

मिथुन 

मिथुन राशि के जातकों को इस सप्ताह अपने समय, ऊर्जा और धन का बहुत ज्यादा प्रबंधन करके चलना होगा। सप्ताह की शुरुआत में आपको अपने छोटे-छोटे कार्यों को पूरा करने के लिए अधिक समय देना पड़ सकता है। इस दौरान कार्यों में आने वाली अड़चनें आपकी चिंताओं का बड़ा कारण बनेंगी। वहीं सप्ताह के मध्य में अचानक से सुख-सुविधा के सामान का क्रय अथवा घर की मरम्मत आदि से जुड़े कार्य में जेब से ज्यादा खर्च होने के कारण आपका बजट गड़बड़ा सकता है। हालांकि ऐसे समय में आपके इष्टमित्र और शुभचिंतक काफी मददगार रहेंगे।

इस सप्ताह उतार-चढ़ाव और आपाधापी भरे जीवन में आपका लव पार्टनर हो या फिर लाइफ पार्टनर आपके साथ मजबूती से खड़ा रहेगा और आपका संबंल बनेगा। सप्ताह के उत्तरार्ध में माता की सेहत को लेकर आपका मन चिंतित रह सकता है। हालांकि सेहत की दृष्टि से आपके लिए भी यह समय थोड़ा कष्टकारक रह सकता है। ऐसे में अपने खानपान और दिनचर्या पर आपको विशेष ध्यान देना उचित रहेगा। व्यवसाय से जुड़े लोगों के लिए सप्ताह के पूर्वार्ध की बजाय उत्तरार्ध ज्यादा शुभ साबित होगा।

इस दौरान आपको मनचाहा लाभ प्राप्त होगा और आपकी बाजार में साख बढ़ेगी। यदि आप अपने कारोबार काा विस्तार करने की सोच रहे हैं तो ऐसा करने से पहले आपको अपने शुभचिंतकों की राय जरूर लेनी चाहिए। सप्ताह के उत्तरार्ध में संतान पक्ष से जुड़ी किसी समस्या का समाधान होने पर आप राहत की सांस लेंगे। 

उपाय: प्रतिदिन गणपति को दूर्वा चढ़ाकर गणेश चालीसा का पाठ करें।

कर्क 

कर्क राशि के जातकों को इस सप्ताह अपने करियर-कारोबार से जुड़ी कुछ दिक्कतें आ सकती हैं। नौकरीपेशा लोगों पर इस सप्ताह कामकाज का अतिरिक्त बोझ गिर सकता है तो वहीं कारोबार से जुड़े लोगों को बाजार में आई मंदी का सामना करना पड़ सकता है। इस दौरान आपके विरोधी सक्रिय रहेंगे और आपके कामकाज में बाधा डालने का काम करेंगे। ऐसे में आपको अपनी योजनाओं के पूरा होने से पहले खुलासा करने से बचना होगा। नौकरीपेशा लोगों की इस सप्ताह अचानक से जिम्मेदारी बदलने या फिर तबादला होने से कुछ दिक्कतें आ सकती हैं।

कार्यक्षेत्र में सीनियर और जूनियर से मनचाहा सहयोग न मिल पाने के कारण मन थोड़ा खिन्न रहेगा। निजी जीवन में भी आपसी रिश्तों में किसी बात को लेकर खटास हो सकती है। इन सभी कठिन परिस्थितियों के बीच आपके द्वारा वाणी और व्यवहार में नियंत्रण रखना श्रेयस्कर रहेगा। इस दौरान लोगों की छोटी-मोटी बातों को इग्नोर करें और किसी भी तरह के वाद-विवाद में फंसने से बचें।

कर्क राशि के जातक इस सप्ताह वाहन सावधानी के साथ चलाएं। चोट-चपेट लगने की आशंका है। सप्ताह के उत्तरार्ध में आपके आत्मविश्वास और आत्मीय रिश्तों दोनों में कमी देखने को मिलेगी। इस दौरान आपके लव पार्टनर के साथ किसी बात को लेकर अनबन हो सकती है। दांपत्य जीवन में भी गलतफहमियां पनप सकती हैं। 

उपाय: प्रतिदिन भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा तथा शिवमहिम्न स्तोत्र का पाठ करें। 

सिंह 

सिंह राशि के जातकों को सप्ताह की शुरुआत में करियर या कारोबार के सिलसिले में लंबी या छोटी दूरी की यात्रा करनी पड़ सकती है। यह यात्रा आपके लिए बेहद शुभ एवं लाभप्रद साबित होगी। इस सप्ताह आपके सत्ता और सरकार से जुड़े प्रभावी लोगों के साथ होंगे, जिनकी मदद से आपको भविष्य में लाभदायक योजनाओं से जुड़ने का अवसर प्राप्त होगा। इस सप्ताह नौकरीपेशा लोगों के कद और पद में वृद्धि हो सकती है। जो लोग लंबे समय से बेरोजगार चल रहे थे उन्हें इस सप्ताह मनचाहा रोजगार मिल सकता है। यह सप्ताह विदेश से जुड़े काम करने वाले और विदेश में अपना करियर बनाने के लिए प्रयासरत लोगों के लिए विशेष फलदायी हो सकता है।

इस सप्ताह आपकी राह में आ रही सभी अड़चनें दूर होंगी। विदेश यात्रा के योग बनेंगे। सप्ताह के उत्तरार्ध में आपका जीवन थोड़ा अस्त-व्यस्त रह सकता है। इस दौरान सोचे हुए कार्यों समय पर न हो पाने के कारण आपका मन थोड़ा चिंतित रह सकता है। हालांकि सुखद पहलू यह है कि आपके कार्य धीरे-धीरे ही सही लेकिन सफल होंगे। इस दौरान व्यवसाय से जुड़े लोगों के लिए मार्केट में फंसे धन को निकालना एक बड़ी चुनौती साबित हो सकता है। प्रेम संबंध की दृष्टि से यह सप्ताह आपके लिए अनुकूल है। लव पार्टनर के साथ अच्छी ट्यूनिंग बनी रहेगी और आप उसके साथ हंसी-खुशी पल बिताएंगे। वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहेगा। सेहत संबंधी किसी भी छोटी समस्या को इग्नोर न करें अन्यथा शारीरिक पीड़ा झेलनी पड़ सकती है। 

उपाय: प्रतिदिन सूर्योदय के समय भगवान सूर्य को अर्घ्य दें और आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करें। 



Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *