TMC worker injured
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के बाद भी हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। ताजा मामला पूरब मेदिनीपुर जिले का है। यहां खेजुरी में सोमवार को कुछ अज्ञात बदमाशों ने कथित तौर पर तृणमूल कांग्रेस के एक कार्यकर्ता को जिंदा जलाने की कोशिश की। जिसमें वह बुरी तरह घायल हो गया। पुलिस ने कहा कि नरेंद्रनाथ माझी नाम के टीएमसी कार्यकर्ता का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
पुलिस ने कहा कि इस संबंध में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। फिलहाल मामले की जांच चल रही है। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि हम अभी कोई टिप्पणी नहीं कर सकते कि किसने किस पर हमला किया या क्या उस व्यक्ति को किसी दुर्घटना में चोटें आईं।
बता दें, हाल ही में संपन्न पंचायत चुनावों से संबंधित हिंसा के बीच यह घटना हुई है। स्थानीय टीएमसी नेताओं ने भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमले में शामिल होने का आरोप लगाया है।
कृत्रिम आंख की मदद से हुई गैंगस्टर के जले हुए शव की पहचान
इधर, ओडिशा में एक गैंगस्टर के बुरी तरह जले हुए शव की पहचान कृत्रिम आंख से हुई। जबरन वसूली और अन्य अपराधों में कथित रूप से शामिल गैंगस्टर प्रताप उर्फ बिभू साहू के जले हुए शव की पहचान होने के बाद पुलिस ने उसके विरोधी गिरोह के छह सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक, 31 मई की शाम को केंद्रपाड़ा जिले में साहू के गांव से बंदूक की नोक पर आरोपियों ने उसका अपहरण कर लिया था। बाद में अपराधियों ने उसकी हत्या कर दी और शव को जला दिया ताकि उसकी पहचान न हो सके।
साहू की पत्नी सौदामिनी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि एक जून को जाजपुर जिले के तमका पुलिस स्टेशन के अंतर्गत एक जंगल में एक जला हुआ शव मिला था। पुलिस ने बताया कि पोस्टमॉर्टम जांच के दौरान डॉक्टरों को एक कृत्रिम आंख मिली, जिसकी पहचान पत्नी सौदामिनी ने अपने पति के रूप में की। इसके बाद पुलिस ने छापेमारी की और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।