अभिषेक बनर्जी, ईडी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
पश्चिम बंगाल में भ्रष्टाचार के अलग-अलग मामलों में ईडी की कार्रवाई लगातार जारी है। प्रवर्तन निदेशालय ने बुधवार को शिक्षक भर्ती घोटाले से जुड़े एक मामले में ममता बनर्जी के भतीजे और टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी को तलब किया। वे पूछताछ के लिए ईडी के कोलकाता स्थित दफ्तर पहुंचे, जहां अधिकारी उनसे मामले से जुड़े सवाल पूछेंगे।
गौरतलब है कि सरकारी स्कूलों में कथित रोजगार घोटाले के सिलसिले में ईडी ने बनर्जी को पेशी के लिए समन जारी किया हुआ है। इससे पहले टीएमसी सांसद ने कोलकाता हाईकोर्ट में एक पूरक हलफनामा दायर किया, जिसमें दावा किया गया कि जब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के पहले के समन को चुनौती देने वाला उनका पुनरीक्षण आवेदन लंबित है तो एजेंसी का नया समन कानूनी रूप से वैध नहीं है। हलफनामे में कहा गया है कि टीएमसी सांसद ने न केवल पूरी जांच को चुनौती दी है, बल्कि उच्च न्यायालय के समक्ष दायर एक पुनरीक्षण आवेदन में एजेंसी द्वारा उन्हें जारी किए गए पिछले समन को भी चुनौती दी है।