अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन।
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन की कोविड-19 जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है। वह जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए गुरुवार को भारत की यात्रा पर आएंगे। अमेरिका का राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) जेक सुलिवन ने व्हाइट हाउस में एक संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि भारत यात्रा के दौरान राष्ट्रपति बाइडन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे।
बता दें, अमेरिका की प्रथम महिला 72 वर्षीय जिल बाइडन सोमवार को कोविड पॉजिटिव पाई गई थीं। इसके बाद 80 वर्षीय बाइडन का सोमवार और मंगलवार को परीक्षण किया गया और उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई। एनएसए जेक सुलिवन ने कहा कि गुरुवार को राष्ट्रपति बाइडन जी-20 नेताओं के शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए नई दिल्ली जाएंगे। शुक्रवार को वह प्रधानमंत्री मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक में भाग लेंगे और शनिवार और रविवार को वह जी-20 शिखर सम्मेलन के आधिकारिक सत्र में शामिल होंगे।
#WATCH | “On Thursday, the President will travel to New Delhi in India to attend the G20 Leaders’ summit. On Friday, President Biden will participate in a bilateral with India’s Prime Minister Modi. Sunday, the President will participate in official sessions of G20 summit…”,… pic.twitter.com/wuh04cVwIX
— ANI (@ANI) September 5, 2023
एनएसए सुलिवन ने कहा कि राष्ट्रपति बाइडन जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने वाले प्रमुख नेता हैं और अमेरिका के भागीदारों के साथ काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा, ‘हमारा मानना है कि दुनिया इस सप्ताह के अंत में नई दिल्ली में यही देखेगी। जी-20 के प्रति अमेरिका की प्रतिबद्धता कम नहीं हुई है। हमें उम्मीद है कि जी-20 शिखर सम्मेलन यह संदेश देगा कि दुनिया की प्रमुख अर्थव्यवस्थाएं चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में भी मिलकर काम कर सकती हैं।’
सुलिवन ने कहा कि जी-20 शिखर सम्मेलन में अमेरिका का फोकस विकासशील देशों के साथ काम करने, जलवायु से लेकर प्रौद्योगिकी तक अमेरिकी लोगों के लिए प्रमुख प्राथमिकताओं पर आगे बढ़ने और एक ऐसे मंच के रूप में जी-20 के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दिखाने पर होगा, जो इस दिशा में काम कर सकता है। अमेरिकी एनएसए ने प्रधानमंत्री मोदी की प्रशंसा करते हुए कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व और भारत की जी-20 अध्यक्षता के लिए धन्यवाद। हमें उम्मीद है कि हम सभी चीजों को करने में सक्षम होंगे।
इससे पहले, व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव करीन जीन-पियरे ने बताया था कि राष्ट्रपति बाइडन के यात्रा कार्यक्रम में कोई बदलाव नहीं है। राष्ट्रपति की भारत यात्रा से पहले उनका परीक्षण किया जाएगा।