अलीगढ़ रेलवे स्टेशन
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
अलीगढ़ रेलवे स्टेशन पर सोमवार को बिना टिकट रेल यात्रियों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया। इस दौरान विभिन्न ट्रेनों में चेकिंग में 247 यात्री बिना टिकट पकड़े गए। जिनसे 1.32 लाख रुपये का जुर्माना वसूला गया है।
चेकिंग अभियान में ईएमयू पैसेंजर ट्रेन, महानंदा- सिक्कम एक्सप्रेस, गोमती एक्सप्रेस, नेताजी एक्सप्रेस, नंदन कानन, नार्थ ईस्ट, महाबोधि एक्सप्रेस, बरेली-अलीगढ़ पैसेंजर ट्रेन में चेकिंग की गई। मुख्य वाणिज्यक अधिकारी संजय शुक्ला ने बताया कि बिना टिकट यात्रा कर रहे 147 यात्री, 98 यात्री बिना वैद्य टिकट, आठ लोगों को गंदगी फैलाने के आरोप में पकड़ा गया। जिनसे 1,32,815 रुपये जुर्माना वसूला गया। टीम में सीआईटी रामअवतार मीना, रजनीश शर्मा, डॉली वर्मा, रेखा, जीत सिंह, खेमकरन आदि शामिल थे।