World Athletics Championship: उम्मीदों पर खरे उतरे नीरज, गोल्ड जीत रचा इतिहास, गांव में दिवाली सा माहौल

World Athletics Championship: उम्मीदों पर खरे उतरे नीरज, गोल्ड जीत रचा इतिहास, गांव में दिवाली सा माहौल



नीरज की जीत के बाद गलेलगकर खुशी मनाते नीरज के चाचा व पिता।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

विस्तार


गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर इतिहास रच दिया है। नीरज विश्व एथलेटिक्स प्रतियोगिता में गोल्ड जीतकर विश्व एथलेटिक्स प्रतियोगिता में गोल्ड जीतने वाले भारत के पहले एथलीट बन गए हैं। वर्ल्ड रैकिंग में भी उनका स्थान पहले नंबर पर ही बना रहेगा। पिछले 3 महीने से नीरज चोपड़ा पहले पायदान पर हैं। नीरज फाइनल मुकाबले के पहले प्रयास में असफल रहे। वे फाउल हो गए। दो दूसरे राउंड में 88.17 मीटर पर थ्रो किया और ग्रुप में सबसे ऊपर आ गए। ग्रामीणों व परिवार वालों ने भारत माता की जय के नारे व सीटी, ताली बजाकर खुशी मनाई। नीरज को पाकिस्तान के प्लेयर नदीम ने भी बधाई दी।

नीरज के चाचा भीम ने मैच जीतने के बाद कहा कि देश की दुआओं से देश का सपना पूरा हो गया है। ये गौरव का क्षण है। देश के लिए ये बड़ी उपलब्धि है।

नीरज के चाचा और पिता गले मिलकर खुशी मनाते हुए।

मां ने कहा था- बेटा इस बार फिर स्वर्ण जीतेगा

हंगरी के बुडापोस्ट में आयोजित हो रही विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में नीरज के लिए पहले से ही प्रार्थनाओं और दुआओं का दौर शुरू हो गया था। पिता सतीश कुमार ने कहा था कि पूरे देश की दुआएं व प्रार्थना नीरज के साथ हैं। उन्होंने नीरज के मैच को लेकर किसी तरह का बड़ी पूजा या अनुष्ठान नहीं किया है। उन्होंने कहा कि नीरज से बात हुई थी और पूरी उम्मीद थी, मैच से पहले नीरज ने कहा था कि अच्छी तैयारी हुई है और जी जान लगा दूंगा। वह भी देश का हिस्सा हैं। मां सरोज देवी ने कहा था कि बेटा इस बार फिर से स्वर्ण जीतेगा, उन्हें इसका पूरा यकीन है। जिसपर नीरज खरे उत्तरे।

नीरज चोपड़ा 

राउंड  मीटर

  • पहला फाउल
  • दूसरा 88.17
  • तीसरा 88.32
  • चौथा  84.64
  • पांचवां 87.73
  • छठा 83.98

गांव में नीरज को लेकर बातचीत करते ग्रामीण।

चाचा भीम चोपड़ा ने कहा था कि क्वालीफाईंग राउंड के थ्रो से उम्मीद है कि नीरज इस बार अपना सर्वश्रेष्ठ रिकॉर्ड तोड़ने की पूरी तैयारी में है। नीरज के गांव खंडरा में उनके प्रदर्शन को लेकर ग्रामीणों में खासा उत्साह रहा। ग्रामीणों का भी मैच से पहले ही मानना था कि इस बार फिर से गांव का बेटा भाला फेंक स्वर्ण जीतकर लाएगा। नीरज के जीतते ही गांव में भी दिवाली जैसा माहौल हो गया। 

पहले इन प्रतियोगिताओं में पदक जीत चुके हैं नीरज

  • 2012 – लखनऊ में आयोजित अंडर 16 नेशनल जूनियर चैंपियनशिप में नीरज चोपड़ा ने 68.46 मीटर भाला फेंक कर गोल्ड मेडल अपने नाम किया।
  • 2013  – नेशनल यूथ चैंपियनशिप में नीरज चोपड़ा ने दूसरा स्थान हासिल किया था और उसके बाद उन्होंने आईएएएफ वर्ल्ड यूथ चैंपियनशिप में भी पोजिशन बनाई थी।
  • 2015 – नीरज चोपड़ा ने इंटर यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप में 81.04 मीटर थ्रो फेंककर एज ग्रुप का रिकॉर्ड अपने नाम किया था।
  • 2016 – नीरज चोपड़ा ने जूनियर विश्व चैंपियनशिप में 86.48 मीटर भाला फेंक कर नया रिकॉर्ड बनाया और गोल्ड मेडल हासिल किया था।
  • 2016 – नीरज चोपड़ा ने दक्षिण एशियाई खेलों में पहले राउंड में ही 82.23 मीटर की थ्रो फेंककर गोल्ड जीता।
  • 2017 – में नीरज चोपड़ा ने एशियाई चैंपियनशिप में 50.23 मीटर की दूरी तक भाला फेंक कर मैच को जीता था। इसी साल उन्होंने आईएएएफ (IAAF) डायमंड लीग इवेंट में भी हिस्सा लिया था, जिसमें वह सातवें स्थान पर रहे थे।
  • 2018 – गोल्ड कोस्ट में आयोजित कॉमनवेल्थ खेल में नीरज चोपड़ा ने 86.47 मीटर भाला फेंक कर एक और गोल्ड मेडल हासिल किया।
  • 2018 – नीरज चोपड़ा ने जकार्ता एशियन गेम में 88.06 मीटर भाला फेका और गोल्ड मेडल जीत देश का सीना गर्व से चौड़ा किया।
  • 2020 – टोक्यो ओलंपिक में नीरज चोपड़ा ने एथलेटिक्स में फाइनल राउंड में 87.58 मीटर के थ्रो कर देश को पहला स्वर्ण पदक दिलाया। 
  • 2022 – वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में नीरज चोपड़ा ने चौथे राउंड में 88.13 मीटर भाला फेंक रजत पदक अपने नाम किया।
  • 2023 – लुसाने डायमंड लीग में 87.66 मीटर दूर भाला फेंक कर पहला स्थान हासिल किया था। 



Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *