नीरज चोपड़ा
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
भारत के स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा ने विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बना ली है। उन्होंने अपने पहले ही प्रयास में 88.77 मीटर दूर भाला फेंका और फाइनल में जगह बना ली। नीरज के साथ डीपी मनु भी ग्रुप ए में हैं, जबकि ग्रुप बी में किशोर जेना एकमात्र भारतीय हैं। नीरज चोपड़ा ने विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 85 मीटर से ज्यादा दूर भाला फेंकने के साथ ही पेरिस ओलंपिक के लिए भी क्वालिफाई कर लिया है। पेरिस ओलंपिक में जगह बनाने के लिए कम से कम 85.50 मीटर की दूरी हासिल करना जरूरी है और नीरज ने अपने पहले ही प्रयास में 88.77 मीटर की दूरी हासिल की।
नीरज के अलावा डीपी मनु ने भी विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप के फाइनल में लगभग जगह बना ली है। तीन प्रयास में उनका सबसे बेहतर स्कोर 81.31 मीटर रहा, जो उन्होंने दूसरे प्रयास में हासिल किया। पहले प्रयास में उन्होंने 78.10 और तीसरे प्रयास में 72.40 की दूरी हासिल की। पहले ग्रुप में वह तीसरे स्थान पर रहे। उन्हें फाइनल में पहुंचने के लिए शीर्ष 12 खिलाड़ियों में रहना होगा और इसकी संभावना बहुत ज्यादा है।
Neeraj you beauty 🔥
➡️Neeraj Chopra starts with a bang with whopping throw of 88.77m in 1st attempt and qualifies for FINAL.
And YES…
➡️ He has also QUALIFIED for Paris Olympics with that monster throw (Qualifying mark: 85.50m). #Budapest2023 pic.twitter.com/nhYaMrHsKb
— India_AllSports (@India_AllSports) August 25, 2023
विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने के लिए कम से कम 83 मीटर दूर भाला फेंकना जरूरी है या ग्रुप में टॉप एथलीट में रहना जरूरी है। नीरज ने पहले ही प्रयास में 83 मीटर से ज्यादा दूरी हासिल की और फाइनल में जगह बनाई। नीरज के अलावा कोई भी एथलीट पहले प्रयास में 83 मीटर की दूरी नहीं हासिल कर सका।
Neeraj Chopra Qualified For World Championship & Paris Olympic 2024#neerajchopra #javelin pic.twitter.com/qalneQvDb5
— Keshav Vats (@Vats_26) August 25, 2023
नीरज का सीजन में सबसे बेहतरीन स्कोर
इस सीजन में यह नीरज चोपड़ा का सबसे बेहतर स्कोर है। चोट से वापसी करने के बाद लुसाने डायमंड लीग में वह लय में नहीं दिख रहे थे, लेकिन इस प्रतियोगिता में वह अपने पहले ही थ्रो में शानदार दूरी हासिल करने में सफल रहे। एक ही थ्रो के दम पर उन्होंने चैंपियनशिप के फाइनल और ओलंपिक में जगह बना ली है।
विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप के क्वालिफाइंग राउंड में कुल 27 एथलीट शामिल हुए। इनमें से 12 एथलीट ने फाइनल में जगह बनाई। नीरज चोपड़ा फाइनल में अपनी जगह पक्की करने वाले पहले एथलीट रहे।