World Athletics Live Stream: इतिहास रचने उतरेंगे नीरज चोपड़ा, जानें कब-कहां देख सकेंगे ‘गोल्डन ब्वॉय’ का मैच

World Athletics Live Stream: इतिहास रचने उतरेंगे नीरज चोपड़ा, जानें कब-कहां देख सकेंगे ‘गोल्डन ब्वॉय’ का मैच



नीरज चोपड़ा
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


भारत के स्टार भालाफेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में स्वर्ण जीतने के करीब हैं। वह रविवार (27 अगस्त) को फाइनल में उतरेंगे। नीरज की नजर पहली बार इस टूर्नामेंट में स्वर्ण जीतने पर होगी। ओलंपिक, एशियाई खेल, राष्ट्रमंडल खेल और डायमंड लीग में चैंपियन बनने वाला यह खिलाड़ी अब तक सिर्फ विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप ही स्वर्ण नहीं जीत पाया है। नीरज रविवार को अपनी झोली में स्वर्ण डालने उतरेंगे।

टोक्यो ओलंपिक विजेता नीरज चोपड़ा ने शुक्रवार को एक ही थ्रो में न सिर्फ पेरिस ओलंपिक का टिकट हासिल कर लिया बल्कि विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप के फाइनल में भी प्रवेश कर लिया। सिर्फ नीरज ही नहीं देर से वीजा मिलने के चलते अंतिम क्षणों में बुडापेस्ट पहुंचने वाले किशोर जेना और डीपी मनु ने भी भाला फेंक के फाइनल में जगह बना ली। यह पहली बार है जब विश्व एथलेटिक्स की किसी एक इवेंट में तीन भारतीय एक साथ फाइनल में पहुंचे हैं। नीरज ने अपनी पहली ही थ्रो में 88.77 मीटर भाला फेंका। यह सत्र में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।

एक और स्वर्ण पदक के लिए तैयार हैं नीरज

साल टूर्नामेंट पदक
2016 जूनियर विश्व चैंपियनशिप स्वर्ण
2016 दक्षिण एशियाई खेल स्वर्ण
2018 एशियाई खेल स्वर्ण
2018 राष्ट्रमंडल खेल स्वर्ण
2020 टोक्यो ओलंपिक स्वर्ण
2022 डायमंड लीग स्वर्ण

हम आपको विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लाइव टेलीकास्ट से जुड़ी सारी जानकारी आपको यहां दे रहे हैं:

विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भालाफेंक (जेवलिन थ्रो) का फाइनल मुकाबला कब खेला जाएगा?

विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भालाफेंक (जेवलिन थ्रो) का फाइनल मुकाबला 27 अगस्त (रविवार) को होगा।

विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भालाफेंक (जेवलिन थ्रो) का फाइनल कहां खेला जा रहा है?

विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भालाफेंक (जेवलिन थ्रो) का फाइनल हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट के नेशनल एथलेटिक्स सेंटर में आयोजित होगा।

विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भालाफेंक (जेवलिन थ्रो) का फाइनल कितने बजे शुरू होगा?

विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भालाफेंक (जेवलिन थ्रो) का फाइनल भारतीय समयानुसार रात 11:45 बजे से शुरू होगा।

विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भालाफेंक (जेवलिन थ्रो) का फाइनल कहां देख सकते हैं?

फैंस के लिए दुर्भाग्य की बात है फाइनल का सीधा प्रसारण भारत में किसी भी टीवी चैनल पर नहीं होगा। हालांकि, वह नीरज चोपड़ा के मैच को ऑनलाइन देख सकते हैं। प्रशंसक जियो सिनेमा (Jio Cinema) के एप और वेब साइट पर स्पर्धा को देख सकते हैं। विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप से जुड़ी खबरें Amarujala.com पर पढ़ सकते हैं।



Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *