रोहित शर्मा
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
वनडे विश्व कप का आगाज गुरुवार (पांच अक्तूबर) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा। उद्घाटन मैच में गत विजेता इंग्लैंड का सामना न्यूजीलैंड से होगा। दोनों टीमों के बीच 2019 विश्व कप का फाइनल मैच खेला गया था। मैच और सुपर ओवर टाई होने के बाद बाउंड्री काउंट नियम के तहत इंग्लैंड को विजेता घोषित किया गया था। इसी से जुड़ा सवाल भारतीय कप्तान रोहित शर्मा से बुधवार को ‘कैप्टन्स डे’ कार्यक्रम के दौरान पूछा गया तो उन्होंने मजेदार जवाब दिया।
आईसीसी ने उद्घाटन मैच से एक दिन पहले अहमदाबाद में ‘कैप्टन्स डे’ कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान सभी टीमों के कप्तान एक मंच पर मौजूद नजर आए। उन्होंने अपनी-अपनी टीमों की तैयारी के बारे में बताया और अंत में पत्रकारों के सवालों का जवाब दिया। रोहित शर्मा से एक पत्रकार ने पूछा, ”पिछले विश्व कप का फाइनल इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया था। मैच टाई हुआ और फिर सुपर ओवर भी टाई हो गया। इंग्लैंड को विजेता घोषित कर दिया। गया। क्या आपको नहीं लगता है कि दोनों टीमों को विजेता घोषित करना चाहिए था?”