वनडे विश्व कप 2023
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
वनडे विश्व कप को शुरू होने में अब बस दो दिन का समय बचा रह गया है। 10 टीमों के बीच चैंपियन बनने की जंग होगी। 46 दिनों तक चलने वाला यह टूर्नामेंट 2019 की तरह राउंड रॉबिन फॉर्मेट में खेला जाएगा। राउंड रॉबिन में शीर्ष चार पर रहने वाली टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करेंगी। 19 नवंबर को खिताबी मुकाबला खेला जाएगा।
ऑस्ट्रेलिया ने अब तक सबसे ज्यादा पांच बार विश्व कप का खिताब जीता है, जबकि भारत और वेस्टइंडीज ने दो-दो बार ऐसा किया है। पाकिस्तान, श्रीलंका और इंग्लैंड ने एक-एक बार यह खिताब जीता है। प्रत्येक आईसीसी वनडे विश्व कप टूर्नामेंट के अंत में खिलाड़ियों और टीमों को कई पुरस्कार दिए जाते हैं जिन्होंने खेल के विभिन्न पहलुओं में खुद को साबित किया है और सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है।