रोहित शर्मा और युवराज सिंह
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
भारत में होने वाले वनडे विश्व कप में अब दो महीने से भी कम समय बचा है। पांच अक्तूबर को इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले मैच से टूर्नामेंट का आगाज हो जाएगा, लेकिन मेजबान भारत अभी भी टीम संयोजन को लेकर उलझा हुआ है। 2019 विश्व कप की तरह प्लेइंग-11 में एक स्थान जो भारत को परेशान कर रहा है वह नंबर चार है। इसे लेकर कप्तान रोहित शर्मा भी चिंतित हैं। वह इस बात को लेकर परेशान हैं कि विश्व कप में चौथे स्थान पर कौन सा बल्लेबाज फिट बैठेगा।
भारतीय कप्तान रोहित भारत में स्पेन के फुटबॉल लीग ‘ला लिगा’ के ब्रांड एंबेसडर हैं। उन्होंने गुरुवार को ‘ला लिगा’ के एक कार्यक्रम में कहा कि युवराज सिंह के संन्यास लेने के बाद से कोई भी बल्लेबाज भारतीय वनडे टीम में चौथे स्थान पर जगह बनाने में सफल नहीं हुआ है। लंबे समय से चोटिल चल रहे युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने 20 मैचों में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी की थी। इस दौरान 47.35 की औसत से उन्होंने 805 रन बनाए। अय्यर ने दो शतक और पांच अर्द्धशतक लगाए।