पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
विश्व कप की तारीखों को लेकर बीसीसीआई और आईसीसी की परेशानियां कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। भारत-पाकिस्तान मैच की तारीख में बदलाव तय हो गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह मुकाबला अब 15 अक्तूबर की जगह 14 अक्तूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इसी बीच, बंगाल क्रिकेट संघ ने आईसीसी और बीसीसीआई की परेशानी को बढ़ा दिया है। उसने 12 नवंबर को काली पूजा होने के कारण पाकिस्तान-इंग्लैंड के मैच की तारीख में बदलाव करने की मांग की है।
बंगाल क्रिकेट संघ ने पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच विश्व कप मैच के संबंध में स्थानीय सुरक्षा एजेंसियों द्वारा उठाई गई चिंताओं के बाद आईसीसी और बीसीसीआई की निरीक्षण टीम से यह अनुरोध किया है। अगर बीसीसीआई और आईसीसी को इस मैच की तारीख में एक और बदलाव करना पड़ा तो पाकिस्तान के शेड्यूल में यह तीसरा परिवर्तन होगा। भारत-पाकिस्तान मैच के अलावा पाकिस्तान-श्रीलंका (12 अक्तूबर) मैच की तारीख को भी बदला जा चुका है। रिपोर्ट के अनुसार, यह मैच अब 10 अक्तूबर को हैदराबाद में ही खेला जाएगा।