वनडे क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट विश्व कप के शुरू होने में अब चार दिन शेष हैं। पांच अक्तूबर से 19 नवंबर तक होने वाले इस टूर्नामेंट में 10 टीमें हिस्सा लेंगी। इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच उद्घाटन मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इसी मैदान पर खिताबी मुकाबला भी आयोजित होगा। भारत 2011 के बाद इस टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा है। 12 साल पहले विश्व कप में खेलने वाले 10 खिलाड़ी इस बार भी हिस्सा लेंगे। हम उन खिलाड़ियों के बारे में आपको यहां बता रहे हैं…
विराट कोहली
भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली अपना चौथा वनडे विश्व कप खेलेंगे। वह 2011 में पहली बार विश्व कप खेले थे। तब टीम इंडिया ने चैंपियन बनी थी। कोहली ने नौ मैचों में 282 रन बनाए थे। उन्होंने एक शतक और एक अर्धशतक लगाया था। विराट अब तक तीन विश्व कप के 26 मैचों में 1030 रन बना चुके हैं। उन्होंने दो शतक और छह अर्धशतक लगाए हैं। कोहली उन खास खिलाड़ियों में एक हैं जो 2011 विश्व कप में भी खेले थे और इस बार भी टूर्नामेंट में उतरेंगे।
केन विलियम्सन
विराट की तरह न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन का भी यह चौथा विश्व कप होगा। उन्होंने 2011 में पहली बार इस टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था। विलियम्सन अब तक तीन विश्व कप के 23 मैचों में 911 रन बना चुके हैं। उनके नाम दो शतक और तीन अर्धशतक हैं। विलियम्सन 2011 के बाद एक बार फिर से भारत में विश्व कप खेलने के लिए तैयार हैं। 2011 में विलियम्सन ने चार मैच की चार पारियों में सिर्फ 99 रन बनाए थे।
स्टीव स्मिथ
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ भी चौथी बार विश्व कप में उतरेंगे। वह अब तक इस टूर्नामेंट में 24 मैच खेल चुके हैं। इस दौरान स्मिथ ने 46.33 की औसत से 834 रन बनाए हैं। स्मिथ ने एक शतक लगाया है। वह भारत में आयोजित 2011 विश्व कप में खेले थे। तब उन्होंने छह मैच की तीन पारियों में सिर्फ 53 रन बनाए थे। वह इस बार 2011 के प्रदर्शन को भूलकर बहुत सारे रन बनाना चाहेंगे।
शाकिब अल हसन
बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन का यह पांचवां विश्व कप होगा। वह पहली बार 2007 में इस टूर्नामेंट का हिस्सा बने थे। शाकिब 2011 में टीम के कप्तान थे और संयोग से एक बार फिर भारत में आयोजित विश्व कप में टीम की कमान संभालेंगे। उन्होंने चार विश्व कप के दौरान 29 मैचों में 45.84 की औसत से 1146 रन बनाए हैं। उनके खाते में 34 विकेट हैं। शाकिब ने 2011 विश्व कप में छह मैच में 142 रन बनाए थे। गेंदबाजी में उन्होंने आठ विकेट लिए थे।