बीसीसीआई सचिव जय शाह और विश्व कप ट्रॉफी
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
विश्व कप को लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की परेशानियां कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। उसने हाल ही में सुरक्षा एजेंसियों के कहने पर विश्व कप के शेड्यूल में बदलाव किया था। अब हैदराबाद से बोर्ड के लिए बुरी खबर आई है। हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन (एचसीए) के एक अधिकारी ने रविवार को कहा कि दो दिनों में दो विश्व कप मैचों की मेजबानी करना संगठनात्मक और सुरक्षा कारणों से आदर्श नहीं है। उन्होंने उम्मीद जताई है कि एक दिन की राहत दी जाएगी। उनके बयान के बाद यह लगने लगा है कि वनडे विश्व कप के शेड्यूल में एक बार फिर से बदलाव देखने को मिल सकता है।
जून में बहुत विलंब से शेड्यूल की घोषणा के बाद बीसीसीआई और आईसीसी ने इस महीने की शुरुआत में नौ मैचों को पुनर्निर्धारित किया था। इसमें भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला बड़ा मुकाबला भी शामिल था। 15 अक्तूबर को अहमदाबाद में होने वाले भारत-पाकिस्तान मैच को एक दिन पहले कराने का फैसला किया गया। वहीं, हैदराबाद में श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच उसी महीने 12 तारीख को होने वाले मैच को 10 तारीख को कराने का निर्णय लिया गया। हैदराबाद में पहले से ही नौ अक्तूबर को न्यूजीलैंड बनाम नीदरलैंड मैच निर्धारित था।