WTC: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इस चक्र में छह खिलाड़ी भारत के लिए कर सकते हैं डेब्यू, इनमें IPL के तीन स्टार

WTC: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इस चक्र में छह खिलाड़ी भारत के लिए कर सकते हैं डेब्यू, इनमें IPL के तीन स्टार



टीम इंडिया को वेस्टइंडीज के खिलाफ अगले महीने से दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। इसी के साथ भारत के अगले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप चक्र की शुरुआत हो जाएगी। भारत के लिए इस चैंपियनशिप का पिछला दो चक्र शानदार रहा। टीम इंडिया दोनों बार फाइनल में पहुंची, लेकिन खिताबी मुकाबले में उसे हार का सामना करना पड़ा। 2019-2021 WTC साइकिल के फाइनल में भारत को न्यूजीलैंड के हाथों, जबकि 2021-23 साइकिल के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा। इस तरह टीम इंडिया के आईसीसी ट्रॉफी जीतने का सूखा जारी है। पिछले 10 वर्षों से टीम इंडिया कोई भी आईसीसी खिताब नहीं जीत पाई है। पिछली बार भारत ने 2013 में कोई आईसीसी खिताब जीता था। 



बीसीसीआई और चयनकर्ताओं ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए स्क्वॉड में बदलाव कर खिलाड़ियों को संकेत दे दिए हैं कि खराब प्रदर्शन को बख्शा नहीं जाएगा। चेतेश्वर पुजारा को स्क्वॉड से बाहर किया गया है। वहीं, रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे खिलाड़ी करियर के अंतिम पड़ाव पर हैं। ऐसे में बीसीसीआई ने नए खिलाड़ियों को मौका देकर उन्हें एक्सपोजर देने का काम शुरू कर दिया है। विंडीज के खिलाफ सीरीज के लिए भी कुछ नए टैलेंट को मौका मिला है। वहीं, इस WTC चक्र में कुल छह खिलाड़ी टेस्ट में भारत के लिए डेब्यू कर सकते हैं। इनमें से तीन आईपीएल यानी फटाफट क्रिकेट में भी स्टार हैं। आइए जानते हैं…


1. ऋतुराज गायकवाड़

ऋतुराज को हाल फिलहाल में रेड बॉल क्रिकेट की जगह व्हाइट बॉल क्रिकेट में ज्यादा कामयाबी मिली है। हालांकि, उनकी मैदान पर डटे रहने की क्षमता और खराब गेंदों पर ही शॉट खेलने की क्षमता उन्हें बड़ा टैलेंट बनाती है। रेड बॉल क्रिकेट की बात करें तो ऋतुराज ने 28 फर्स्ट क्लास मैचों में 42.19 की औसत से रन बनाए हैं। 2022/23 रणजी सीजन पहला सीजन था जब ऋतुराज का औसत 50 के पार पहुंचा। आईपीएल 2021 से लेकर इस सीजन तक वह लगातार रन बना रहे हैं और उन्होंने साबित किया है कि वह किसी भी बॉलिंग लाइन अप की लय बिगाड़ने में सक्षम हैं। सीएसके के कोच और अपने समय के महान बल्लेबाज रहे स्टीफन फ्लेमिंग ने तो यह तक कहा है कि ऋतुराज मानसिक तौर पर बेहद मजबूत हैं और कोई उन्हें डिगा नहीं सकता।


2. यशस्वी जायसवाल

पिछले कुछ वर्षों में घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में एक चमकता सितारा भारत को मिला है तो वह है यशस्वी जायसवाल। इस बाएं हाथ के बल्लेबाज को जहां मौका मिला है, वहां उन्होंने रन बनाए हैं। इसी का इनाम सिलेक्टर्स ने उन्हें भारतीय टीम में चयन कर दिया। यशस्वी ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 26 पारियों में 80.21 की औसत से रन बनाए हैं। उनकी सॉलिड टेक्नीक और गेंदबाजों पर अटैक करने की क्षमता ने भारत के घरेलू क्रिकेट में भूचाल मचा दिया है। आईपीएल 2023 में यशस्वी जहां एक तरफ से खूब रन बना रहे थे, वहीं राजस्थान के अन्य बल्लेबाज जूझते हुए दिखाई पड़े थे। विराट कोहली तक ने इस बल्लेबाज की तारीफ की है। यशस्वी ने हाल ही में ईरानी कप में मध्य प्रदेश के खिलाफ रेस्ट ऑफ इंडिया के लिए खेलते हुए 213 और 144 रन की पारियां खेली थीं। कुल मिलाकर उन्होंने इस मैच में 357 रन बनाए थे, जो कि ईरानी कप के किसी मैच में सबसे ज्यादा हैं। यशस्वी न सिर्फ एक बेहतरीन ओपनर हैं, बल्कि वह टीम इंडिया के लिए नंबर तीन पर भी महत्वपूर्ण साबित हो सकते हैं।


3. सरफराज खान

यशस्वी की ही तरह भारतीय घरेलू सर्किट में एक और बल्लेबाज ने खूब नाम कमाया है। इस बल्लेबाज का नाम है सरफराज खान। सरफराज को वैसे उनके फिजीक के लिए काफी आलोचना झेलनी पड़ती है, लेकिन बात जब उनके रन बनाने की क्षमता पर आती है, तो रणजी क्रिकेट के पिछले तीन सीजन में उनके करीब कोई नहीं है। इस बात का अंदाजा आप खुद लगा सकते हैं कि सरफराज का फर्स्ट क्लास क्रिकेट में औसत डॉन ब्रैडमैन के बाद दूसरा सर्वश्रेष्ठ है। यह आंकड़े उन बल्लेबाजों के लिए हैं, जिन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में कम से कम 50 पारियां खेली हों। सरफराज ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 79.65 की औसत से रन बनाए, इनमें 13 शतक और नौ अर्धशतक शामिल हैं। हालांकि, इंडिया-ए से खेलते हुए सरफराज का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। कोच उनकी कुछ खामियों पर अभी भी काम कर रहे हैं, जिनमें शॉर्ट बॉल प्रमुख है। सरफराज आने वाले समय में टीम इंडिया का मुख्य हथियार बन सकते हैं। आने वाले कुछ टेस्ट सीरीज में सरफराज को अंतरराष्ट्रीय डेब्यू का मौका मिल सकता है।




Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *