xAI: मस्क ने लॉन्च की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनी; कहा- ब्रह्मांड की वास्तविक प्रकृति समझने की कोशिश करेंगे

xAI: मस्क ने लॉन्च की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनी; कहा- ब्रह्मांड की वास्तविक प्रकृति समझने की कोशिश करेंगे



एलन मस्क
– फोटो : instagram.com/elonmusk

विस्तार


ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने अपनी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनी xAI लॉन्च कर दी है। इसको लेकर उन्होंने कहा कि इससे हम ब्रह्मांड की वास्तविक प्रकृति समझने की कोशिश करेंगे। कंपनी ने एक बयान में कहा कि एक्सएआई की टीम का नेतृत्व एलन मस्क करेंगे और इसके स्टाफ में ऐसे अधिकारी शामिल होंगे जो पहले कृत्रिम बुद्धिमत्ता (Artificial Intelligence) के क्षेत्र में अग्रणी कंपनियों में काम कर चुके हैं, जिसमें गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, डीपमाइंड जैसी कंपनियां शामिल हैं।

टेस्ला, स्पेसएक्स के सीईओ और ट्विटर के मालिक एलन मस्क की ओर से बुधवार को किए गए इस एलान को चैटजीपीटी जैसी AI तकनीक को चुनौती देने का एलान माना जा रहा है। हालांकि, मस्क ने ट्वीट किया कि ब्रह्मांड की वास्तविक प्रकृति को समझने के लिए एक नई एआई कंपनी xAI की शुरुआत कर रहा हूं। कंपनी की वेबसाइट की मानें तो मस्क और उनकी टीम शुक्रवार यानी 14 जुलाई को लाइव ट्विटर स्पेस चैट में इससे जुड़ी जानकारी दुनिया के साथ साझा करेगी।

बताया जा रहा है कि xAI की टीम में जिन जानी मानी कंपनियों के कर्मचारियों को चुना गया है, उन्हें डीपमाइंड के अल्फाकोड और ओपनएआई के जीपीटी-3.5 और जीपीटी-4 चैटबॉट जैसे प्रोजेक्ट पर काम करने का अच्छा खासा अनुभव है। दरअसल, एलन मस्क 2015 में ओपनएआई के सह-संस्थापक थे। हालांकि, टेस्ला के साथ हितों के टकराव से बचने के लिए 2018 में उन्होंने इससे किनारा कर लिया था।

‘थ्रेड्स’ प्लेटफॉर्म से खासे नाराज चल रहे मस्क

इस बीच मेटा के सीईओ मार्क जकरबर्ग की ओर से ट्विटर की प्रतिद्वंदिता में लाए गए नए ‘थ्रेड्स’ प्लेटफॉर्म को लेकर विवादों की वजह से भी मस्क और उनका ट्विटर चर्चा में है। ट्विटर के सीईओ एलन मस्क इससे नाराज चल रहे हैं। उन्होंने इस प्लेटफॉर्म के बहाने जकरबर्ग पर तंज भी कसा था और उनके नाम के साथ ही खेल कर दिया था।

मस्क ने क्या और क्यों कहा?

दरअसल, हाल ही में डाटा हजार्ड नाम के एक ट्विटर अकाउंट से फास्ट फूड चेन वेंडीज के थ्रेड्स का एक स्क्रीनशॉट शेयर किया गया था। इसमें वेंडीज ने एलन मस्क और ट्विटर को लेकर तंज कसा था। वेंडीज ने जकरबर्ग को सुझाव दिया था कि उन्हें मस्क को चिढ़ाने के लिए अंतरिक्ष में जाना चाहिए। इस पर जकरबर्ग ने हंसने वाली इमोजी के साथ रिएक्ट किया था। 

गौरतलब है कि एलन मस्क आने वाले वर्षों में अपनी कंपनी स्पेसएक्स के जरिए मंगल मिशन लॉन्च करना चाहते हैं। ऐसे में वेंडीज का यह थ्रेड मस्क की स्पेसएक्स कंपनी पर तंज के तौर पर देखा गया। ट्विटर पर थ्रेड्स के इसी स्क्रीनशॉट की प्रतिक्रिया में एलन मस्क ने रिप्लाई किया और जकरबर्ग का नाम बिगाड़ते हुए लिखा- जक इज अ कक (Zuck is a cuck)। 





Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *