वाई-20 में आए दुनिया भर से युवा
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
वाराणसी के रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में आयोजित वाई-20 में प्रतिभाग करने वाले देश व दुनिया के युवाओं का जोर रोजगार सृजन पर रहा। युवाओं का कहना था कि अब रोजगार मांगने से काम नहीं चलेगा। रोजगार देने वाला बनना पड़ेगा। इसका फायदा देश व समाज को मिलेगा। रोजगार की संभावना बढ़ेगी। युवाओं ने आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस को भविष्य बताया और कहा कि तकनीकी का दायरा बढ़ता ही जाएगा। इसके साथ कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़ना होगा। भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या ने ऑनलाइन मोड में साझा भविष्य विषय पर शासन और लोकतंत्र में युवाओं की भूमिका की चर्चा की है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने शुक्रवार को वाई-20 का उद्घाटन किया। इसके बाद जी20 देशों व भारत के अलग-अलग शहरों से आए युवाओं ने संवाद किया। विशेषज्ञों ने भी राय रखी। आईआईटी बांबे के डॉ. कवि आर्य ने द फ्यूचर ऑफ वर्क एंड जॉब क्रिएशन पर अपनी बात रखी और कहा कि आने वाला समय युवाओं का है।
स्कूल और कॉलेजों के पाठ्यक्रम में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस को शामिल किए जाने की वकालत
युवाओं की भूमिका रोजगार सृजन में अहम होती जा रही है। इंजीनियरिंग के साथ ही तकनीक के क्षेत्र में अपनी विशिष्ट कार्यशैली से युवा अलग पहचान बना रहे हैं। द इंडस एंटरप्रेन्योर्स (टीआईई) की ओर से मेंटरिंग एंटरप्रेन्योर्स एंड द फ्यूचर ऑफ वर्क विषयक संवाद का आयोजन किया गया।