Yoga Day 2023: अंतर्राष्ट्रीय योगा दिवस पर मैदान में उतरे मिर्जापुर के प्रतिनिधि और अधिकारी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मिर्जापुर में अंतर्राष्ट्रीय योगा दिवस के अवसर पर जीआईसी के मैदान में जिले के प्रतिनिधियों के साथ अधिकारियों ने योग किया। पुलिस लाइन के परेड ग्राउंड में योग शिविर का आयोजन किया गया। योग शिविर में विभिन्न प्रकार के योगासनों का अभ्यास कराया गया। इसके अलावा अन्य स्थानों पर प्रोटोकाल के मुताबिक योग कराया गया।
यह भी पढ़ें- Varanasi Crime: बाइक सवार बदमाशों ने झपट्टा मारकर लूटी महिला की चेन, कुछ दिन पहले आई थी मायके, जांच में पुलिस
जीआईसी में नगर विधायक रत्नाकर मिश्र, मड़िहान विधायक रमाशंकर पटेल, एमएलसी विनीत सिंह, जिलाधिकारी दिव्या मित्तल, सीडीओ श्रीलक्ष्मी वीएस ने योग किया। नौंवे विश्व योग दिवस के शुभ अवसर पर पतंजलि युवा भारत व जिला योगासन खेल संघ के संयुक्त तत्वाधान में नगर के पुलिस लाइन परेड ग्राउंड पर राष्ट्रीय योगासन जज योगी ज्वाला ने पावन वेद मंत्रों के साथ अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के सत्र का शुभारंभ कराते हुए विश्व योग दिवस के प्रोटोकॉल का पूर्ण अभ्यास कराया।
इसी प्रकार पुलिस लाइन मैदान में पुलिस अधीक्षक संतोष मिश्रा, एसपी सिटी श्रीकांत प्रजापति, सीओ सिटी परमानंद, सीओ मंजरी राव, क्षेत्राधिकारी उमाशंकर के साथ-साथ आलाकमान की विभिन्न अधिकारियों ने मंडूकासन, शशकआसन, वक्रासन, वज्रासन, भद्रासन, पश्चिमोत्तानासन, चक्कीचालन, ताड़ासन, कोणासन, त्रिकोणासन, पादहस्तासन आदि आसनों के साथ-साथ भस्त्रिका , कपालभाति अनुलोम विलोम भ्रामरी एवं उद्गीथ शीतली शीतकारी आदि प्राणायाम का अभ्यास कराया।