ओएमजी 2
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
अभिनेता अक्षय कुमार इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘ओएमजी 2’ को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म की रिलीज को अब सिर्फ कुछ ही दिन बाकी हैं, लिहाजा एक्टर ने इसके प्रमोशन के लिए कमर कस ली है। हाल ही में खिलाड़ी ने इस फिल्म से जुड़ा एक बड़ा खुलासा किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने ‘ओएमजी 2’ फिल्म करने का फैसला अस्पताल में लिया था।
कोविड की गिरफ्त में आ गए थे खिलाड़ी
अक्षय कुमार के मुताबिक जब उन्हें ‘ओएमजी 2’ की स्क्रिप्ट ऑफर हुई थी तो वह कोविडकाल था। एक्टर खुद भी कोरोना से जूझ रहे थे। एक मीडिया बातचीत में अक्षय ने खुलासा किया कि कोविडकाल में उन्हें कोरोना हो गया था। अपने परिवार की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए वह मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती हो गए थे। इस दौरान अस्पताल में उन्हें अकेले रहना था और इसी अकेलेपन में उन्होंने ‘ओह माय गॉड 2’ की स्क्रिप्ट पढ़ी।
अस्पताल से दी थी हरी झंडी
एक्टर ने बताया कि अस्पताल में वह वीडियो कॉल के जरिए राइटर-डायरेक्टर के संपर्क में बने रहे और फिल्म की स्क्रिप्ट और किरदारों पर चर्चा की। जब वह पूरी तरह संतुष्ट हो गए तो उन्होंने अस्पताल में रहते हुए ही इस फिल्म को हरी झंडी दे दी। बता दें कि अक्षय कुमार इस फिल्म के प्रोड्यूसर्स में से एक हैं। अक्षय कुमार के अलावा इस फिल्म में पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम भी अहम भूमिकाओं में हैं।
Renuka Shahane: ‘हम आपके हैं कौन’ की शूटिंग के दौरान प्यासी रहती थीं रेणुका? एक्ट्रेस ने बताई यह वजह
फिल्म को मिला ‘ए’ सर्टिफिकेट
यह फिल्म 2012 में आई ‘ओह माय गॉड’ की सीक्वल है। ‘ओएमजी’ में जहां अक्षय कुमार भगवान श्रीकृष्ण के रूप में नजर आए थे। कहा जा रहा है कि ‘ओएमजी 2’ में वह भगवान शिव की भूमिका में नजर आएंगे। इस फिल्म को हाल ही में सेंसर बोर्ड ने ‘ए’ (सिर्फ एडल्ट के लिए) सर्टिफिकेट दिया है। बता दें कि यह फिल्म आगामी 11 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
Chandramukhi 2: जल्द रिलीज होगा ‘चंद्रमुखी 2’ का पहला सिंगल, पोस्ट साझा कर मेकर्स ने दी जानकारी