पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मुरादाबाद के भोजपुर के खानपुर कस्बा निवासी विक्की जाटव की हत्या त्रिकोणीय प्रेम के चलते की गई थी। दूसरा प्रेमी मिलने पर प्रेमिका रेखा सैनी उससे छुटकारा चाहती थी। उसने मिलने के बहाने विक्की को जंगल बुलाया और दूसरे प्रेमी आकाश सैनी से उसकी हत्या करा दी थी। पुलिस ने सोमवार को दोनों को गिरफ्तार कर हत्याकांड का खुलासा कर दिया।
एसएसपी हेमराज मीना ने सोमवार को हत्याकांड का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि खानपुर कस्बा निवासी मलखान का 22 वर्षीय बेटा विक्की महानगर की पीतल फर्म में काम करता था। शुक्रवार शाम वह अचानक गायब हो गया था। शनिवार सुबह उसकी लाश गांव के बाहर राजपाल सिंह के खेत में मिली थी।
उसके सिर में गोली मारी गई थी। पुलिस ने केस दर्ज कर विवेचना शुरू की तो सामने आया कि विक्की के गांव निवासी रेखा सैनी पत्नी राकेश से प्रेम संबंध थे। दोनों अक्सर खेत पर मिलते थे। पुलिस ने विक्की के मोबाइल की कॉल डिटेल निकलवाई। जिस पर अंतिम कॉल भी रेखा की थी।
इसके अलावा रेखा के मोबाइल पर लगातार खानपुर कस्बा निवासी आकाश सैनी के बीच भी लंबी बातचीत हुई है। आकाश कीटनाशक दवाइयों की दुकान चलाता है। पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। उन्होंने पहले तो पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की लेकिन कड़ाई से पूछताछ पर दोनों ने हत्याकांड का राज उगल दिया।