अब्दुल व मौके पर जमा भीड़
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मेरठ के सिवालखास में रील बनाने के चक्कर में एजाज, कार्तिक और अरहम नहर के तेज बहाव में डूब रहे थे, तब अब्दुल(15) रहमान ने हौसला दिखाते हुए गंगनहर में छलांग लगा दी थी। बारिश के कारण गंगनहर में पानी का बहाव काफी तेज था, लेकिन अब्दुल ने अपनी जान की परवाह नहीं की।
काफी मशक्कत के बाद वह कार्तिक और अरहम को सकुशल बाहर निकालकर ले आया। यहां तक कि उसने एजाज को भी बचाने की कोशिश की, लेकिन वह तेज बहाव में हाथ से छूट गया।
सिवालखास निवासी अब्दुल रहमान गांव के ही स्कूल में कक्षा सात में पढ़ता है। रविवार को स्कूल की छुट्टी होने के कारण वह अपनी भैंसों को चराने के लिए गंगनहर की पटरी पर गया था। बचपन से ही वह गंगनहर में नहाते और तैरते हुए बड़ा हुआ है।