यमुना एक्सप्रेस वे
– फोटो : संवाद
विस्तार
अगर आप जिले से यमुना एक्सप्रेस के रास्ते नोएडा, गाजियाबाद, दिल्ली जाना चाहते हैं तो दूसरे वैकल्पिक रास्तों का प्रयोग करें। अन्यथा बेवजह परेशान होना पड़ सकता है। दरअसल, यूपी इंटनेशनल ट्रेड शो का आयोजन ग्रेटर नोएडा के एक्सपो मार्ट एवं मोटो जीपी बाइक रेस शुक्रवार से शुरू होगी। इसलिए नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेस वे एवं यमुना एक्सप्रेस वे पर व्यावसायिक वाहनों का आवागमन भी प्रतिबंधित कर दिया गया है।
शुक्रवार को भारी वाहनों को छोड़कर आम वाहन चालकों के लिए कोई बदलाव नहीं किया गया है, लेकिन शनिवार एवं रविवार को किसी भी प्रकार का वाहन टप्पल इंटरचेंज से नोएडा की ओर जाने पर प्रतिबंध रहेगा। एसपी यातायात मुकेश चंद्र उत्तम ने बताया कि ग्रेटर नोएडा के एक्सपो मार्ट में ट्रेड शो 25 सितंबर तक एवं बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में बाइक रेस 22 से 24 सितंबर तक चलेगी।
दोनों कार्यक्रमों में राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री समेत कई वीवीआईपी और हजारों दर्शक शामिल होंगे। ऐेसे में अगले तीन दिन तक वाहन चालक नोएडा-ग्रेटर नोएडा और यमुना एक्सप्रेसवे का इस्तेमाल करने से बचें। टप्पल इंटरचेंज से गाजियाबाद, नोएडा की ओर किसी भी प्रकार का व्यवसायिक वाहन नहीं जाने दिया जाएगा। ऐसे वाहन आगरा, मथुरा की ओर जा सकेंगे। शनिवार एवं रविवार को हल्के, भारी समेत किसी भी प्रकार के वाहनों को टप्पल इंटरचेंज से नहीं जाने दिया जाएगा।