मोर को बचाते हुए
– फोटो : वीडियो ग्रैब
विस्तार
अलीगढ़ की जीव दया फाउंडेशन की टीम ने कुत्तों के हमले में घायल हुए राष्ट्रीय पक्षी मोर को बचाने के लिए घंटे भर तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। झाड़ियों में फंसे मोर को बाहर निकालकर उपचार कराया गया।
जीव दया फाउंडेशन को जानकारी मिली कि सेंटर प्वाइंट पर फलक कंपाउंड के पास उगी झाड़ियों के बीच एक मोर फंसा हुआ है, जो कुत्तों के हमले में घायल हो गया था। इस पर फांउडेशन की ममता सिसौदिया एवं रोहन अपनी टीम लेकी वहां पहुंचे। उन्होंने करीब घंटे भर की मशक्कत के बाद झाड़ियों में फंसे मोर को सफलतापूर्वक बाहर निकाला और बाद में उसे वन विभाग को सौंप दिया। जहां उसका उपचार किया जा रहा है। सही हो जाने पर उसे जंगल में छोड़ा जाएगा।