मकान की छत गिरने से तीन साल की लड़की की मौत
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बारिश के दौरान मंगलवार की दोपहर संभल स्थित चंदौली के गांव छाबड़ा में मजदूर प्रमोद के मकान की छत गिर गई। छत के मलबे के नीचे प्रमोद की बेटी संध्या (तीन) की मौत हो गई और मां कांति देवी (29) घायल हो गई। हादसे में उन्हीं के पास बैठे दो बालक सकुशल हैं। घायल महिला को सीएचसी में भर्ती कराया है।