सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : istock
विस्तार
बदायूं के कुंवरगांव थाना इलाके में पहले बड़े भाई का रिश्ता तय हुआ। उसके शादीशुदा होने की बात सामने आने पर रिश्तेदारों ने छोटे भाई के साथ लड़की का रिश्ता तय कर दिया। अब परिवार वालों ने इतना दहेज मांगा कि लड़की वाले नहीं दे सके। ऐसे में छोटा भाई भी बरात लेकर नहीं आया।
लड़की के पिता ने दो भाइयों समेत तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के गांव फुलवाय निवासी अशफाक ने कुंवरगांव थाना क्षेत्र के गांव भैंसामई निवासी तारिक, उसके बड़े भाई मोहम्मद कय्यूम और मां साबिरा बेगम के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया है।
ये भी पढ़ें- ‘सिंघम स्टाइल’ पड़ा भारी: पुलिसकर्मी ने सोशल मीडिया पर डाली यह तस्वीर, सच जानकर अफसर रह गए हैरान
अशफाक का आरोप है कि उन्होंने आठ माह पहले मोहम्मद कय्यूम के साथ अपनी बेटी का रिश्ता तय किया था। जिसमें 50 ग्राम सोना, तीन लाख रुपये, 36 जोड़ी कपड़े दिए थे। रिश्ता तय करने के दौरान अन्य इंतजाम में भी में उसके पचास हजार रुपये खर्च हो गए थे। 10 जुलाई को बरात आनी थी।
ये भी पढ़ें- अस्पताल में अश्लीलता: महिला एलटी के साथ डॉक्टर ने की शर्मनाक हरकत; CMO ने हटाया, आवास खाली करने के आदेश
कुछ दिन पहले उसे पता चला कि कय्यूम शादीशुदा है और उस पर दहेज उत्पीड़न का मुकदमा भी चल रहा था। इसको लेकर पंचायत हुई। बाद में सहमति से कय्यूम के छोटे भाई तारिक से रिश्ता तय कर दिया गया। परिवार वालों ने शादी के कार्ड बांट दिए।