बाइक सवार एक युवक को दो सगे भाईयों ने मारा चाकू
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
दुबहर थाना क्षेत्र के बुलापुर चट्टी के समीप बुधवार को बाइक सवार एक युवक को दो सगे भाईयों ने चाकू मार कर फरार हो गए। गम्भीर रूप से घायल युवक को चचेरे भाई ने इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज के बाद हालत गम्भीर देख भर्ती कर लिया है। सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी राजेश मिश्रा घटना की जानकारी कर आरोपियों की तलाश में जुट गए है।
दुबहर निवासी रितेश यादव चचेरे भाई संग शहर स्थित बुआ के घर जा रहा था। उसी दौरान रास्ते मे उसकी मुलाकात विशुनी डेरा निवासी सगे भाइयों से हो गई। एक भाई से एक दिन पूर्व रितेश इंस्टाग्राम पर लाइव था तो गाली गलौज हुई थी। रितेश उक्त युवक से गाली देने का कारण पूछने लगे। इसको लेकर दोनों में विवाद हो गया। देखते ही देखते गाली देने वाला युवक अपने भाई संग रितेश की पिटाई कर चाकू से हमला कर फरार हो गए। कमर के पास पीठ में चाकू लगने से रितेश वही वेसुध होकर गिर पड़ा। उसके चचेरे भाई ने आसपास के लोगों की मददत से अस्पताल पहुंचाया। वहां हालत गम्भीर बनी हुई है।