संस्कृत भाषा में रुचि बढ़ाने के उद्देश्य से होगा आयोजन।
– फोटो : Pixabay
विस्तार
विद्यार्थियों में संस्कृत भाषा के प्रति पठन-पाठन की रुचि बढ़ाने के उद्देश्य से माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद की ओर से उत्तर प्रदेश संस्कृत प्रतिभा खोज परीक्षा-2023 आयोजित की जाएगी। संस्कृत प्रतिभा खोज परीक्षा-2023 के लिए आवेदन 15 अगस्त से 05 सितम्बर तक किए जाएंगे। रविवार 24 सितंबर को परीक्षा आयोजित की जाएगी और परीक्षा परिणाम पांच अक्टूबर को घोषित किया जाएगा।
परीक्षा का आयोजन सचिव उप्र माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद की ओर से किया जाएगा। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए विद्यार्थी परिषद की वेबसाइट www.upmssp.com पर आवेदन कर सकेंगे। परीक्षा तीन वर्गों प्रथमा (कक्षा 06 से 08), पूर्व मध्यमा (कक्षा 09 व 10), उत्तर मध्यमा (कक्षा 11 व 12) में आयोजित की जाएगी। सभी वर्ग के लिए अलग-अलग प्रश्न पत्र होंगे और परीक्षा बहुविकल्पीय प्रश्नों पर आधारित होगी।
परीक्षा के बाद हर वर्ग से 30 (कुल 90) छात्रों को 1000 रुपये प्रतिमाह छात्रवृत्ति एक साल तक दी जाएगी। महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को निर्देश दिया है कि वे ज्यादा से ज्यादा विद्यार्थियों को इस प्रवेश परीक्षा के आवेदन को प्रेरित करें। परीक्षा में किसी विद्यालय में संस्कृत विषय सहित नियमित पढ़ाई करने वाले किसी भी बोर्ड के विद्यार्थी इसमें शामिल हो सकते हैं।
उन्होंने बताया कि जिला मुख्यालय स्थित राजकीय इंटर कॉलेज में परीक्षा करायी जाएगी। राजकीय इंटर कालेज न होने में प्रतिष्ठित अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालय में परीक्षा करायी जाएगी। परीक्षा का आयोजन जिला विद्यालय निरीक्षक की देखरेख में होगा। यह संस्कृत पढ़ने वाले विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के लिए एक महत्वपूर्ण पहल है।