इमरान मसूद।
– फोटो : सोशल मीडिया।
विस्तार
बसपा से निष्कासन के बाद पूर्व विधायक इमरान मसूद ने एक बार फिर से कांग्रेस का दामन थाम लिया। शनिवार को दिल्ली में पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल और प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने इमरान को कांग्रेस में शामिल कराया।
इस दौरान इमरान ने कहा कि गांधी परिवार के साथ मेरा रिश्ता पहले से ही है। वह कभी खत्म ही नहीं हो सका। पार्टी जहां चाहे वहां मेरा इस्तेमाल करें। मैं हर समय चुनाव के लिए तैयार हूं। पार्टी चुनाव लड़ाएगी तो मैं लडूंगा। पूर्व विधायक इमरान बड़ी संख्या में समर्थकों के साथ दिल्ली पार्टी कार्यालय पर पहुंचे थे।