Akhilesh Yadav Birthday
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव यदि राजनीति में न होते तो आज सेना के जनरल होते। अखिलेश यादव को कक्षा तीन से इंटरमीडिएट तक पढ़ाने वाले उनके गुरु अवध किशोर बाजपेई ने करीब तीन साल पहले उनके बचपन को लेकर अमर उजाला से बाचतीत में ये बाते कही थीं। अवध किशोर बाजपेई ने बताया था कि पढ़ाई के दौरान कभी कान ऐंठने के लिए हाथ बढ़ाओ तो अखिलेश मुस्कुरा देते थे। उनका कहना था कि आज भी अखिलेश मुस्कुरा कर दिल जीत लेते हैं और मुस्कुराते हुए ही किसी भी कठिन दौर या बाधा से बाहर आ जाते हैं। अखिलेश यादव का आज जन्मदिन है, आइए जानते हैं उनके बचपन से जुड़े कुछ अनसुने किस्सों के बारे में।