कानपुर की बेटी ने हासिल किया मुकाम: वायुसेना में फ्लाइंग ऑफिसर एजुकेशन बनीं प्रीति, 5वें प्रयास में मिली सफलता

कानपुर की बेटी ने हासिल किया मुकाम: वायुसेना में फ्लाइंग ऑफिसर एजुकेशन बनीं प्रीति, 5वें प्रयास में मिली सफलता



प्रीति सिंह
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

कानपुर की बेटी प्रीति सिंह वायुसेना में फ्लाइंग ऑफिसर एजुकेशन बन गई हैं। वह बचपन से ही वायुसेना में जाना चाहती थीं। पांचवें प्रयास में उन्हें सफलता मिली है। उनके पिता भी सेना से नायब सूबेदार पद से सेवानिवृत्त हो चुके हें। कंबाइंड ग्रेजुएशन परेड 2023 में देश भर से चुने गए दो सौ अफसरों में शहर की बेटी ने पद ग्रहण किया।

पासिंग आउट परेड में भारतीय राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, तेलंगाना के गवर्नर तामिलीसाई सौंदराजन और वायुसेना के प्रमुख एयर मार्शल वी आर चौधरी ने शपथ दिलाई गई। जरौली फेज-1 में रहने वाली प्रीति के पिता अनिल सिंह परिहार ने बताया कि प्रीति की शुरुआती पढ़ाई आर्मी पब्लिक स्कूल कानपुर और बीकानेर में हुई। 10वीं और 12वीं की पढ़ाई किदवईनगर के मदर टेरेसा स्कूल से की थी।

उन्होंने बताया कि इसके बाद घाटमपुर के श्रीराम डिग्री कॉलेज से स्नातक और परास्नातक और फिर बीएड किया। वायुसेना में जाने के लिए कई प्रयास किए पर सफलता नहीं मिली। 2021 में एएफ कैट की परीक्षा में सफलता मिली। वहां पढ़ाई और ट्रेनिंग के बाद फ्लाइंग ऑफिसर बनीं। उसे एजुकेशन का ट्रेड मिला है। उन्होंने बताया कि प्रीति की मां गीता सिंह गृहिणी और बड़ा भाई बैंक में है। छोटा भाई इवेंट कंपनी में है।



Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *