जम्मू में कारगिल विजय दिवस के मौके पर शहीदों को श्रद्धांजलि देते लोग
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
नम आंखें, दिल में जोश, भारत माता के जयघोष… ऐसा नजारा बुधवार रात तवी पुल पर महाराजा हरि सिंह की प्रतिमा स्थल का था। यहां अमर उजाला फाउंडेशन ने कारगिल विजय दिवस पर एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम करवाया। शहादत को नमन करने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। शहर के प्रथम नागरिक मेयर राजिंद्र सिंह की मौजूदगी में गणमान्यों ने मोमबत्ती जलाकर योद्धाओं को श्रद्धांजलि दी और भारत मां के जयघोष लगाए। शहीदों की याद में देशभक्ति के गीत और कविताओं ने पूरे माहौल में जोश और उत्साह का रस घोल दिया।