काशी का सेंट्रल विस्टा सबको भाया
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
हाल ही में लोकार्पित हुए देश के नए संसद भवन को करीब से देखने की चाहत भले ही अभी पूरी नहीं हुई हो, लेकिन वाराणसी में बने ‘सेंट्रल विस्टा’ की देश भर में मांग है। लकड़ी से बने 3डी सेंट्रल विस्टा की मांग इतनी है कि कलाकार उसकी आपूर्ति नहीं कर पा रहे हैं। लकड़ी के बने इस सुनहरे रंग के मॉडल को लोग हाथों-हाथ ले रहे हैं।
यह भी पढ़ें- कल वाराणसी आ रहे हैं CM Yogi: जनसभा को करेंगे संबोधित, कार्यक्रम स्थल पर बनाए जा रहे दो हेलीपैड
काशी की काष्ठकला से बने राममंदिर, बुलडोजर, विश्वनाथ मंदिर के मॉडल के बाद अब लकड़ी से बना सेंट्रल विस्टा लोगों को खूब भा रहा है। गुरुधाम निवासी लकड़ी के कलाकार रामेश्वर सिंह ने बताया कि उन्होंने पहली बार इस मॉडल को दिल्ली के सेंट्रल विस्टा के उद्घाटन के चार दिनों पहले तैयार किया। उद्घाटन के बाद उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उपहार के तौर पर इसे भेंट किया। इसे 3डी मॉडल को इतना पसंद किया गया कि तत्काल इसके 15 पीस की मांग की गई। चार दिनों बाद इसकी डिलीवरी संभव हो पाई। उन्होंने बताया कि इस एक मॉडल को तैयार करने में दो दिन लगते हैं। इसे यूकेलिप्टस, कदम, गूलर और पाइन वुड से बनाया जाता है। लकड़ी के अनुसार उत्पाद की की तमत तय होती है।