काशी विश्वनाथ धाम
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
श्री काशी विश्वनाथ धाम में श्रद्धालुओं की संख्या नित नए कीर्तिमान बना रही है। धाम के लोकार्पण के बाद से अब तक करीब 22 महीने में 11.72 करोड़ से ज्यादा भक्तों ने हाजिरी लगाई है। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद बाबा के दरबार में सौ से अधिक बार बाबा के दरबार में मत्था टेक चुके हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट श्री काशी विश्वनाथ धाम को धरातल पर उतारते हुए योगी सरकार ने विस्तारित धाम में भक्तों के हर छोटी-बड़ी जरूरतों का ध्यान रखा है। ताकि, श्रद्धालुओं को असुविधा न होने पाए। लोकार्पण के बाद हर महीने कम से कम 31 लाख से अधिक और अधिकतम 95 लाख से अधिक शिव भक्त देवो के देव महादेव के दरबार में शीश नवा रहे हैं।
भक्तों के मंदिर तक पहुंचने की राह हुई आसान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों श्री काशी विश्वनाथ धाम का लोकार्पण होने के बाद से रोजाना धाम में लाखों श्रद्धालु बाबा के दर्शन के लिए आ रहे हैं। श्री काशी विश्वनाथ धाम के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि 13 दिसंबर 2021 को श्री काशी विश्वनाथ धाम का लोकार्पण होने के बाद से अब तक 11 करोड़ 72 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने दर्शन बाबा के दर्शन किए हैं।
ये भी पढ़ें: 20 सितंबर से बनारस स्टेशन से चलेगी वंदे भारत और महानगरी, कई ट्रेनें बदले मार्ग से चलेंगी