धरने पर बैठा किसान प्रभात कुमार
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
हाथरस में हसायन क्षेत्र के गांव सिंचावली कदीम निवासी किसान ने एसडीएम को लिखे पत्र में चेतावनी दी है कि यदि उसके खेत के समीप पानी की टंकी का निर्माण किया गया, तो वो आत्महत्या कर लेगा। एसडीएम वेद सिंह चौहान ने कार्यालय के समक्ष हड़ताल पर बैठे किसान को आस्वस्त किया कि वे स्वयं मामले की जांच कर प्रभावी कार्यवाही करेंगे।
गांव सिंचावली निवासी किसान प्रभात कुमार पुत्र शीलेश ने एसडीएम कार्यालय के समक्ष हड़ताल पर बैठने से पहले दिए पत्र में लिखा है कि गांव में गाटा संख्या 471 में उसने एक वर्ष पूर्व बैंक से लोन लेकर छह लाख रुपया लगा कर टलूबवैल का निर्माण कराया था। उसके खेत के पास ही में ग्राम सभा का एक नम्बर गाटा संख्या 409 है। इसमें ग्राम प्रधान तथा सचिव ने टंकी बनवाने का प्रस्ताव पास कर दिया है।
अगर इस नम्बर पर टंकी बनती है, तो उसका बोरिंग फेल हो जायेगा। इससे उसकी निजी क्षति हो जायेगी तथा वह बैंक का कर्ज चुकाने में असफल होगा। टंकी बनाने के लिये ग्राम सभा की अन्य पर्याप्त जमीन उपलब्ध है। यदि ऐसा किया गया, तो वह आत्महत्या करने पर मजबूर हो जायेगा। एसडीएम ने कहा कि मामले की तुरंत जांच करा उचित कार्यवाही कराई जायेगी।