PM Vishwakarma Yojana: केंद्र सरकार गरीब वर्ग और जरूरतमंद लोगों के लिए कई तरह की लाभकारी और कल्याणकारी योजनाएं चला रही है। यही नहीं, कई योजनाओं में समय-समय पर बदलाव भी किए जाते हैं, तो कई नई योजनाओं को लॉन्च भी किया जाता है। जैसे- इस बार विश्वकर्मा जयंती पर भारत सरकार ने ‘प्रधानमंत्री विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना’ की शुरूआत की। सरकारी के मुताबिक, इस योजना से एक बड़े वर्ग को लाभ मिलेगा। ऐसे में अगर आप भी इस योजना से जुड़कर लाभ लेना चाहते हैं, तो इसके लिए जरूरी है कि पहले आप इसकी पात्रता के बारे में जानें और फिर ये जानें कि आप कैसे इस योजना में आवेदन कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं इस बारे में। आप अगली स्लाइड्स में इसके बारे में जान सकते हैं…
कौन हैं पात्र?
प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के लिए जो लोग पात्र हैं, उनमें जो लोग शामिल हैं उनकी सूची ये है:-
- राजमिस्त्री, नाई, मालाकार, धोबी, दर्जी, ताला बनाने वाले, अस्त्रकार, मूर्तिकार, पत्थर तराशने वाले, लोहार, सुनार, पत्थर तोड़ने वाले, मोची/जूता बनाने वाले कारीगर, गुड़िया और खिलौना निर्माता, नाव निर्माता, फिशिंग नेट निर्माता, टोकरी/चटाई/झाड़ू बनाने वाला, हथौड़ा और टूलकिट निर्माता।
ये दस्तावेज ले जाना मत भूलें:-
- आधार कार्ड
- पहचान पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाणपत्र
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
- बैंक अकाउंट पासबुक।