तारिक अतहर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आतंकी गतिविधियों में शामिल तारिक अतहर के नेटवर्क को खंगालने में अब खुफिया एजेंसी जुट गई है। एलआईयू ने उसके करीबियों और संपर्क रखने वाले 16 लोगों की सूची तैयार की है। उनकी हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है। जल्द ही कुछ लोगों से पूछताछ की जा सकती है।
तारिक के मामले में एलआईयू की नाकामी सामने आने पर एडीजी अखिल कुमार ने नाराजगी जताते हुए सतर्कता बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। कोतवाली थाने से महज 300 मीटर दूरी पर तारिक अपने घर में आराम से था और सोशल मीडिया की मदद से आतंक का नेटवर्क खड़ा कर रहा था। लेकिन, एलआईयू इससे पूरी तरह से बेखबर थी। इस मामले में अब एलआईयू की टीम एक-एक कदम फूंक-फूंक कर रख रही है।
इसे भी पढ़ें: खोराबार टाउनशिप-मेडिसिटी योजना: बुलडोजर के आगे लेटीं महिलाएं, बोलीं- पहले हम पर चलाओ फिर मकान पर