खोराबार आवासीय योजना एवं मेडिसिटी में मकान आने के बाद टूटने के डर से परेशान हैं लोग।
– फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
खोराबार टाउनशिप एवं मेडिसिटी योजना के लिए अधिग्रहित की गई जमीनों पर मंगलवार को अतिक्रमण नहीं हटाया गया। स्थानीय लोगों के विरोध के बाद जीडीए ने कार्रवाई नहीं की। हालांकि, बुधवार को दोबारा टीम के पहुंचने की संभावना जताई जा रही है।
जीडीए ने खोराबार टाउनशिप एवं मेडिसिटी योजना लांच की है। इसके लिए अधिग्रहित की गई कुछ जमीनों पर मकान बने हुए हैं। जीडीए की ओर से बुलडोजर चलाकर अतिक्रमण हटाया जा रहा है। पहले चरण में जीडीए की टीम उन्हीं निर्माणों पर कार्रवाई कर रही है, जहां पर कोई रहता नहीं है।
सोमवार को जब जीडीए की टीम पहुंची तो लोगों ने विरोध जताया। हंगामा होने पर जीडीए का बुलडोजर लौट आया। हालांकि इसके पहले कुछ कार्रवाई हो चुकी थी। मंगलवार को प्रभावित क्षेत्र में कोई कार्रवाई नहीं हुई। इससे स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली। बुधवार को टीम के पहुंचने की संभावना जताई गई है।
इसे भी पढ़ें: आसमानी खतरे से बचाएगी दामिनी, 20 किमी के दायरे में बताएगा कहां गिरेगी बिजली