माफिया के कब्जे से जमीन को कराया गया मुक्त
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी के खास गुर्गे पर गाजीपुर जिले में पुलिस-प्रशासन शिकंजा कसा है। मुहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के यूसुफपुर गंज मोहल्ला निवासी मिसबाहुद्दीन अंसारी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है। मिसबाहुद्दीन द्वारा किए गए अतिक्रमित भूमि को कब्जा मुक्त कराया लिया गया है। पुलिस के मुताबिक इस भूमि की बाजारू कीमत करीब सवा करोड़ रुपये है।
पुलिस के मुताबिक मिसबाहुउद्दीन अंसारी पूर्व में माफिया मुख्तार का प्रतिनिधि रह चुका है। मिसबाहुउद्दीन अंसारी ने अनुसूचित जाति के व्यक्तियों के नाम जीविकोपार्जन के लिए आवंटित पोखरा यूसुफपुरगंज स्थित करीब 10 बिस्वा भूमि को अपने बाहुबल पर कब्जा कर लिया था।
जिसे रविवार दोपहर पुलिस और प्रशासन की टीम ने कब्जा मुक्त कर लिया। इस दौरान चहारदीवारी और गेट को बुलडोजर से ध्वस्त करा दिया। पुलिस के मुताबिक यूसुफपुर गंज कस्बा मुहम्मदाबाद कब्जा मुक्त कराई गई जमीन 0.130 हेक्टेयर (1300 वर्ग मीटर) है।
Mafia