नाले में मिला बच्ची का शव
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
तिवारीपुर थाना क्षेत्र के अंधियारी बाग में घर से लापता सात साल की बच्ची की लाश शुक्रवार की सुबह नाले में मिली। परिजनों की तहरीर पर पुलिस गुरुवार की रात से ही अपहरण का केस दर्ज कर जांच में जुटी थी। इस बीच, शुक्रवार की सुबह सफाईकर्मी ने नाले में बच्ची के शव को देखा। बच्ची के शरीर पर किसी तरह के चोट के निशान नहीं मिले हैं। वहीं, पिता ने बच्ची की हत्या का आरोप लगाया है।
जानकारी के मुताबिक, बस्ती जिले के रहने वाले संतोष कुमार मद्धेशिया तिवारीपुर इलाके के अंधियारी बाग में आठ साल से किराए के घर में परिवार संग रहते हैं। संतोष रेती रोड स्थित एक कपड़े की दुकान पर काम करते हैं। परिवार में पति-पत्नी के अलावा दो बेटियां और दो बेटे थे। दूसरे नंबर की बेटी काव्या (7) सूर्य विहार स्थित एक प्राइवेट स्कूल में एलकेजी में पढ़ती थी।
गुरुवार रात से ही बच्ची गायब थी। पुलिस अभी जांच में जुटी थी कि शुक्रवार की सुबह नगर निगम का सफाईकर्मी नाले की सफाई करने पहुंचा। संतोष के घर से कुछ दूरी पर ही एक मकान के सामने नाले में बच्ची की लाश देखकर सफाईकर्मी ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने संतोष को भी बुला लिया। उन्होंने शव की पहचान काव्या के रूप में की।