सांकेतिक तस्वीर।
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
गोरखपुर जिले में गगहा के सोनईचा गांव में शनिवार की रात उमेश (22) की लाठी-डंडे से पीटकर हत्या कर दी गई। शव मिलने की जानकारी होने के बाद परिजन और पुलिस मौके पर पहुंची। आरोप है कि छुट्टा पशुओं से फसल बचाने के लिए उमेश रात में मक्के के खेत में सोता था और टीन बजाता था। इसी बात से पड़ोसी नाराज थे और उन्होंने ही उसकी हत्या की है। पुलिस ने उमेश की मां बरसाती देवी की तहरीर सोनईचा गांव निवासी जगजीत, निर्मल व अज्ञात लोगों पर हत्या का केस दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।
जानकारी के मुताबिक, गगहा इलाके के दूदापार निवासी उमेश शनिवार की रात सोनईचा गांव स्थित खेत में मक्के की फसल की रखवाली के लिए सोया था। रात में खेत में छुट्टा पशुओं की आशंका को लेकर वह जोर-जोर से टीन बजाने लगा। टीन की आवाज से नाराज खेत के बगल में स्थित घर के लोगों ने उमेश को टीन बजाने से मना किया। इसी बात को लेकर दोनों में कहासुनी हो गई।
इसे भी पढ़ें: 25 अगस्त को जेल से रिहा हुए थे दंपती: बीआरडी से डिस्चार्ज हुई मधुमणि, अमरमणि का चल रहा इलाज
कुछ ही देर में विवाद बढ़कर मारपीट में तब्दील हो गया। मारपीट के दौरान उमेश के गर्दन पर लाठी लग गई, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। हत्या के बाद आरोपी पिता-पुत्र मौके से फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की तो घटना की जानकारी हुई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया है। उमेश की मां बरसाती देवी ने आरोपियों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराया है।