सांकेतिक तस्वीर।
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
गोरखपुर जिले में शोहदे फिर बेखौफ हो रहे हैं। बांसगांव इलाके के एक कॉलेज में घुसकर छात्रा से छेड़खानी का मामला सामने आया है। शनिवार को पुलिस ने भाई की तहरीर पर आरोपी चंदन के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है। छात्रा का कहना है कि आरोपी पिछले कई दिनों से परेशान कर रहा था, लेकिन अब उसकी हरकतें बढ़ गई हैं। पुलिस का दावा है कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
जानकारी के मुताबिक, बीए तृतीय वर्ष की छात्रा के भाई का कहना है कि बहन जब काॅलेज जाती है तो रास्ते में चंदन आए दिन छेड़छाड़ करता है। मना करने पर मारपीट पर उतारू हो जाता है। 22 सितंबर की दोपहर करीब 12 बजे चंदन महाविद्यालय परिसर में घुसकर बहन से छेड़छाड़ करने लगा, जिसकी सूचना विद्यालय प्रबंधक की ओर से थाने में दी गई। भाई का कहना है कि चंदन की हरकतों से बहन काफी आहत है। घर जाने के बाद छात्रा ने मां को शोहदे की हरकतों के बारे में जानकारी दी थी।
इसे भी पढ़ें: नहीं है कोई दावेदार: बैंकों में 72 करोड़ से लावारिस, चेते नहीं तो हो जाएंगे हजम
उसने बताया कि पिछले काफी समय से वह उसे आते-जाते परेशान करता है। कई बार उसने रास्ते में रोककर अश्लील हरकत भी करने की कोशिश की थी। एसपी साउथ अरुण कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है। आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।