ताली रिव्यू
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
Movie Review
ताली
कलाकार
सुष्मिता सेन
,
नितेश राठौर
,
अंकुर भाटिया
,
कृतिका देव
,
ऐश्वर्या नारकर
,
विक्रम भाम
और
अनंत महादेवन आदि
लेखक
क्षितिज पटवर्धन
निर्देशक
रवि जाधव
निर्माता
अर्जुन सिंह बरन
और
कर्तक डी निशानदार
ओटीटी
जियो सिनेमा
रिलीज
15 अगस्त 2023
वेब सीरीज ‘ताली’ की शुरुआत संत तुकाराम की मराठी उक्ति/कविता ”जे कां रंजले गांजले, त्यासि ह्मणे जो आपुले, तोचि साधु ओळखावा, देव तेथेचि जाणावा” से होती है। इसका हिंदी में भावार्थ है, ‘जो व्यक्ति निराश्रित और वंचितों की सेवा करता है वह भगवान से कम नहीं है’। इस पूरी सीरीज का सार देखा जाए तो इसी एक पंक्ति में छुपा है। ट्रांसजेंडर एक्टिविस्ट गौरी सावंत के जीवन की सच्ची घटना पर बनी है ये सीरीज। गौरी ने न सिर्फ ट्रांसजेंडर के उत्थान के लिए काम किया बल्कि ट्रांसजेंडर के हितों के लिए अदालती लड़ाई लड़ी और उन्हें समाज की मुख्य धारा से उन्हें जोड़ने का प्रेरक काम किया। गौरी सावंत को उनके समुदाय के लोग भगवान का दर्जा देते हैं। सुष्मिता सेन ने इस सीरीज में इन्हीं ट्रांसजेंडर एक्टिविस्ट गौरी सावंत का किरदार निभाया है।